उत्तरकाशी-दो मंजिला भवन में लगी आग,आगजनी की घटना में 3 माह की एक बालिका की जलकर हुई मौत - PiyushTimes.com | Uttarkashi News

ब्रेकिंग न्यूज़




Sunday, December 21, 2025

उत्तरकाशी-दो मंजिला भवन में लगी आग,आगजनी की घटना में 3 माह की एक बालिका की जलकर हुई मौत

उत्तरकाशी-दो मंजिला भवन में लगी आग,आगजनी की घटना में  3 माह की एक बालिका की जलकर हुई मौत





उत्तरकाशी ।।जनपद के यमुना घाटी के तहसील बड़कोट के अंतर्गत ठकराल ग्राम कोटि  राजस्व क्षेत्र चपटाड़ी में आज शाम लगभग 07:00 बजे  लसरी नामे तोक में शैलेन्द्र सिंह चौहान पुत्र गोबर सिंह के दो मंजिला भवन में आग लग गई आग इतनी भीषण थी कि देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया वहीं घटना की सूचना मिलते ही राजस्व टीम,फायर सर्विस,पुलिस की टीम घटनास्थल पर पहुंची और ग्रामीणों की मदद से आग पर काबू पाया गया।





वहीं ग्राम प्रधान द्वारा बताया गया है कि 02 मंजिला भवन में नेपाल मूल के लोग निवासरत थे जिसमें एक 03 माह की नेपाली मूल की बालिका की जलकर मुत्यु हुई है एवं भवन पूर्ण रूप से जलकर  क्षतिग्रस्त हुआ है। इसके अतिरिक्त भवन में रखा खाद्यान्न ,बिस्तर ,बर्तन आदि सामग्री जलकर नष्ट हो गई एवं अन्य कोई पशु हानि नही हुई है। स्थानीय लोगों द्वारा उक्त आग पर पूर्ण रूप से काबू किया गया है।

No comments:

Post a Comment