उत्तरकाशी-जनपद में "उत्तराखण्ड रजत जयंती उत्सव का भव्य शुभारंभ, बच्चों-महिलाओं ने प्रतियोगिताओं में दिखाया अपना हुनर,उत्सव के पहले दिन विधायक एवं सूचना महानिदेशक कार्यक्रम में रहे मौजूद - PiyushTimes.com | Uttarkashi News

ब्रेकिंग न्यूज़




Tuesday, December 23, 2025

उत्तरकाशी-जनपद में "उत्तराखण्ड रजत जयंती उत्सव का भव्य शुभारंभ, बच्चों-महिलाओं ने प्रतियोगिताओं में दिखाया अपना हुनर,उत्सव के पहले दिन विधायक एवं सूचना महानिदेशक कार्यक्रम में रहे मौजूद

उत्तरकाशी-जनपद में "उत्तराखण्ड रजत जयंती उत्सव का भव्य शुभारंभ, बच्चों-महिलाओं ने प्रतियोगिताओं में दिखाया अपना हुनर,उत्सव के पहले दिन विधायक एवं सूचना महानिदेशक कार्यक्रम में रहे मौजूद 





उत्तरकाशी।। जनपद मुख्यालय के जोशियाड़ा पार्किंग में तीन दिवसीय उत्तराखण्ड रजत जयंती उत्सव का भव्य शुभारंभ हुआ रजत जयंती उत्सव 22 से 24 दिसम्बर तक मनाया जाएगा।रजत जयंती उत्सव कार्यक्रम के उद्घाटन के अवसर पर बतौर मुख्यातिथि गंगोत्री विधायक सुरेश चौहान एवं जिला पंचायत अध्यक्ष रमेश चौहान,सूचना महानिदेशक बंशीधर तिवारी , जिलाधिकारी प्रशांत आर्य मौजूद रहे।उत्सव का  उद्देश्य उत्तराखंड राज्य की 25 वर्षों की स्वर्णिम विकास यात्रा को समर्पित एवं शीतकालीन यात्रा को प्रोत्साहन देने के लिए जनसामान्य से जोड़ना है। गंगोत्री विधायक सुरेश चौहान  ने उत्तराखण्ड रजत उत्सव का विधिवत उद्घाटन किया गया। इस अवसर पर उन्होंने डिजिटल प्रदर्शनी का भी शुभारंभ किया, जिसमें आधुनिक तकनीक, इंटरएक्टिव गेम्स एवं डिजिटल माध्यमों के जरिए उत्तराखण्ड की विकास यात्रा को प्रदर्शित किया गया। इस दौरान मुख्य अतिथि एवं डीजी सूचना, जिलाधिकारी, दर्जा राज्य मंत्री ने विभागों द्वारा लगाई गई प्रदर्शनी का भी अवलोकन किया।





उत्सव के प्रथम दिन प्रातःकालीन सत्र में चित्रकला, नृत्य एवं रंगोली प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया, जिसमें जनपद के विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राओं एवं महिलाओं ने उत्साहपूर्वक सहभागिता की। ड्राइंग एवं रंगोली प्रतियोगिताओं के लिए सभी प्रतिभागियों को ड्राइंग किट एवं रंगोली रंग उपलब्ध कराए गए। प्रतियोगिताओं का मूल्यांकन संजय सिंह राणा ,वीरेंद्र भंडारी तथा  शैलेन्द्र अमोली द्वारा किया गया।सांस्कृतिक संध्या में उत्तराखण्ड के प्रसिद्ध लोक कलाकार  अजय भारती एवं उनके समूह ने लोकनृत्य-संगीत प्रस्तुत किया, जबकि नृत्यांगन ग्रुप ने गंगा स्वच्छता पर आधारित नृत्य नाटिका के माध्यम से सशक्त संदेश दिया। कार्यक्रम में महावीर रवांल्टा साहित्यकार, राम सिंह राणा समाज सेवी ,चंद्रमोहन सिंह पंवार-गंगोत्री फिजिकल एकेडमी, सुरेश भाई प्रयावर्णविद को सम्मानित किया गया।आयोजकों ने बताया कि आगामी दिवस में बच्चों व महिलाओं की प्रतियोगिताओं के साथ सांस्कृतिक संध्या में अजय भारती एवं उनका समूह, हिल फाउंडेशन डांस अकादमी तथा लोकप्रिय लोकगायिका श्वेता महारा अपनी प्रस्तुतियाँ देंगी।





सूचना महानिदेशक एवं अपर सचिव मुख्यमंत्री बंशीधर तिवारी ने कहा कि हमारे प्रदेश की सभ्यता और संस्कृति तथा उत्तराखंड राज्य निर्माण का इतिहास एवं जिन्होंने राज्य निर्माण में अपनी शहादत दी है उसको आने वाली हमारी पीढ़ी जाने इसके लिए स्कूली छात्र छात्रों को भी इस कार्यक्रम में जोड़ा गया है। स्कूली छात्र-छात्राओं द्वारा निबंध, भाषण, चित्रकला लेखन प्रतियोगिता के माध्यम से राज्य के इतिहास बारे बताया जा रहा है। साथ ही प्रदेश सरकार की जनकल्याणकारी नीतियों के बारे में भी आम लोगों को जानकारी देना एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से उत्तराखंड की बोली भाषा के संरक्षण एवं संवर्धन करना रजत जयंती उत्सव का उद्देश्य है वही सूचना महानिदेशक बंशीधर तिवारी ने बताया कि 24 दिसंबर को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी 3 बजे रजत जयंती उत्सव में उत्तरकाशी आयेंगे और 4.30 बजे तक कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि मौजूद रहेंगे। 





कार्यक्रम में  राज्यमंत्री प्रताप सिंह पंवार, प्रदेश उपाध्यक्ष भाजपा सुराज विद्वान,मुख्य विकास अधिकारी जय भारत सिंह सहित अनेक जनप्रतिनिधि गण एवं अधिकारी उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment