उत्तरकाशी-रजत जयंती वर्ष कार्यक्रम के नाम पर करोड़ों रुपये फिजूल खर्च का आरोप,कांग्रेस पार्टी ने जिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन - PiyushTimes.com | Uttarkashi News

ब्रेकिंग न्यूज़




Sunday, December 21, 2025

उत्तरकाशी-रजत जयंती वर्ष कार्यक्रम के नाम पर करोड़ों रुपये फिजूल खर्च का आरोप,कांग्रेस पार्टी ने जिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन

उत्तरकाशी-रजत जयंती वर्ष कार्यक्रम के नाम पर करोड़ों रुपये फिजूल खर्च का आरोप,कांग्रेस पार्टी ने जिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन




उत्तरकाशी।।जनपद मुख्यालय में आज रविवार को जिला कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ता जिलाधिकारी कैंप कार्यालय पहुंचे जहां पार्टी जिला अध्यक्ष प्रदीप रावत की अध्यक्षता में जिलाधिकारी को एक ज्ञापन सौंपा कांग्रेस पार्टी के पदाधिकारियों का कहना है कि जनपद मुख्यालय में 22, 23 एवं 24 दिसंबर को प्रस्तावित “रजत वर्ष समारोह” के नाम पर करोड़ों रुपये की फिजूलखर्ची का हम विरोध करते है। और इसी संदर्भ में आज एक ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा है।जिला कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारियों ने कहा कि जनपद  के धराली, हर्षिल तथा अन्य कई आपदा प्रभावित क्षेत्र में आपदा पीड़ित आज भी गंभीर संकट से जूझ रहे हैं।महीनों बीत जाने के बाद भी प्रभावित परिवारों को स्थायी राहत एवं पुनर्वास नहीं मिला है और न ही सुरक्षा एवं आपदा-निवारण के ठोस कार्य धरातल पर दिखाई दे रहे हैं। ऐसे संवेदनशील समय में रजत वर्ष समारोह के नाम पर भारी धनराशि खर्च करना न केवल अनुचित है, बल्कि आपदा पीड़ितों के घावों पर नमक छिड़कने जैसा है।




जिला कांग्रेस कमेटी ने स्पष्ट किया कि जब तक जनपद के सभी आपदा प्रभावित परिवार सुरक्षित, पुनर्स्थापित एवं सम्मानजनक जीवन की ओर नहीं लौटते, तब तक किसी भी प्रकार के उत्सव या समारोह नैतिक रूप से उचित नहीं हैं।जनपद की जिला कांग्रेस कमेटी  ने जिला प्रशासन एवं सरकार से जनभावनाओं का सम्मान करते हुए शीघ्र, संवेदनशील एवं जनहितकारी निर्णय लेने की मांग की है। इस अवसर पर  कनकपाल सिंह परमार (पूर्व प्रमुख),कमल सिंह रावत जिला संयोजक सेवा दल कांग्रेस, शीशपाल पोखरियाल, बी एल घालवन,  विजेंद्र नौटियाल, श्रीमती मधु रावत, सुधीश पवांर ,जीतम रावत जी (पूर्व प्रधान), अभिषेक जगूड़ी एडवोकेट मौजूद रहे।




ज्ञापन में जिला कांग्रेस कमेटी की प्रमुख मांग -:

1-:रजत वर्ष समारोह के नाम पर होने वाली फिजूलखर्ची को तत्काल प्रभाव से रोका जाए।

2-:धराली, हर्षिल एवं अन्य आपदा प्रभावित क्षेत्रों के परिवारों को शीघ्र राहत, स्थायी आवास एवं मुआवजा उपलब्ध कराया जाए।

3-:लापता व्यक्तियों की खोज एवं राहत-बचाव कार्यों को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जाए।

4-:धराली ग्राम एवं बाजार के पुनर्निर्माण कार्य शीघ्र प्रारंभ किए जाएं।

5-:हर्षिल एवं सिल्याण क्षेत्रों में सुरक्षा, आपदा-निवारण तथा आजीविका सृजन से जुड़े कार्य तत्काल सुनिश्चित किए जाएं।

No comments:

Post a Comment