उत्तरकाशी-आवासीय मकान में लगी आग,घर में रखा सामान जलकर हुआ नष्ट परिवार के लोगों ने भगाकर बचाई जान
उत्तरकाशी ।।जनपद मुख्यालय नगरपालिका क्षेत्र जोशियाडा एलआईसी ऑफिस के बगल में रात करीब 1:30 बजे एक मकान में भीषण आग लग गई आग लगने से घर में रखा सारा सामान जलकर नष्ट हो गया और परिवार के सदस्यों ने भाग कर जान बचाई वहीं सूचना मिलते ही आपदा प्रबंधन,फायर सर्विस की टीम मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया मकान मालिक पंकज सेमवाल ने बताया कि आग इतनी ज्यादा थी कि हम लोगों ने बड़ी मुश्किल से बच्चों को बाहर निकाला और भागकर अपनी जान बचाई फायर सर्विस के आने से पहले ही सारा सामान जलकर नष्ट हो गया था परिवार के सदस्यों ने शासन प्रशासन से मुवावजे की मांग की है।वहीं आग लगने का कारण घर में रखे फ्रीज में हुए शॉर्ट सर्किट से होना बताया गया।




No comments:
Post a Comment