उत्तरकाशी- विभाग की बड़ी लापरवाही सड़क का मलवा उड़ेला जा सीधे गदेरे में एनजीटी के नियमों की उड़ रही धज्जियां,आपदा प्रभावित गांव खतरे की जद
 |
|
उत्तरकाशी।।जनपद मुख्यालय के नजदीक जसपुर-सिल्याना-निराकोट मोटर पर लोक निर्माण विभाग की जेसीबी मशीनों के द्वारा सड़क का मलवा सीधे फॉरेस्ट विभाग की जमीन और ग़देरे में डाला जा रहा है ग्रामीणों का कहना है कि लोक निर्माण विभाग भटवाडी की बड़ी लापरवाही है। ग्रामीणों का कहना है कि सड़क के मलबे के लिए विभाग को डंपिंग जॉन अलाउड हो रखा है और लोक निर्माण विभाग सड़क का मलवा डंपिंग जॉन में ना डालकर सीधे फॉरेस्ट विभाग की जमीन में डाल रहा है जिससे वन विभाग के कई पेड़ पौधे नष्ट हो चुके है। और वन्य जीवों के जीवन पर भी खतरा उत्पन्न हो रखा है वहीं मलवा सीधे मांड़ों गांव के ऊपर गदेरे में बड़ी मात्रा इकठ्ठा हो गया है।विभाग एनजीटी के नियमों की खुले आम धज्जियां उड़ा रहा है।मांड़ों गांव के ग्राम प्रधान रेखा भट्ट सहित ग्रामीणों का कहना सड़क का सारा मलवा जो गदेरे में इक्कठा हो रखा वह गांव के लिए खतरा बना हुआ है। ग्रामीणों का कहना है कि मांड़ों गांव आपदा प्रभावित गांव है और इसी गदेरे से भारी मलवा आने के कारण गांव में जनहानि के साथ ही भारी नुकसान हुआ था।

 |
|
ग्रामीणों का कहना है कि लोक निर्माण विभाग को बार-बार लिखित और मौखिक रूप बोलने पर भी लोक निर्माण विभाग भटवाडी अनदेखी कर रहा है और ग्रामीणों का कहना है कि अधिकारियों को फोन करने पर विभाग के अधिकारी फोन नहीं उठा रहे है ना मौके पर आ रहे है तथा मलवे को डंपिंग जॉन में ना डालकर मलवा सीधे मांड़ों गांव के गदेरे में डाला जा रहा ग्रामीणों ने लोक निर्माण विभाग भटवाडी और जिला प्रशासन को चेतावनी दी है कि यदि विभाग ने मलवे को विधिवत्त डंपिंग जॉन में नहीं डाला तो ग्रामीण उग्र आंदोलन के लिए बाध्य होंगे।
No comments:
Post a Comment