उत्तरकाशी-भटवाड़ी ब्लॉक के इस गांव में भालू के हमले से महिला गंभीर रूप से हुई घायल,भालू के आतंक क्षेत्र में दहशत का माहौल - PiyushTimes.com | Uttarkashi News

ब्रेकिंग न्यूज़




Tuesday, November 11, 2025

उत्तरकाशी-भटवाड़ी ब्लॉक के इस गांव में भालू के हमले से महिला गंभीर रूप से हुई घायल,भालू के आतंक क्षेत्र में दहशत का माहौल

उत्तरकाशी-भटवाड़ी ब्लॉक के इस गांव में भालू के हमले से महिला गंभीर रूप से हुई घायल,भालू के आतंक क्षेत्र में दहशत का माहौल

उत्तरकाशी।। जनपद के भटवाड़ी ब्लॉक के अंतर्गत ग्राम सेकु गांव में आज  करीब शाम 4:45 बजे एक महिला पर भालू ने हमला कर दिया जिससे  महिला गंभीर रूप से जख्मी हो गई भालू ने महिला के चेहरे को छत विक्षत   कर दिया ग्रामीणों के द्वारा बताया गया कि  श्रीमती प्यारदेई पत्नी स्व रणजीत सिंह की उम्र लगभग 65 वर्ष सेकू गांव के प्वालिया नामे तोक में खेतों में काम करने गई थी कि  अचानक भालू ने महिला पर हमला कर दिया और महिला को बुरी तरीके से घायल कर दिया ग्रामीणों के द्वारा  शोर मचाने  पर भालू घटनास्थल से भाग गया वहीं गंभीर घायल महिला को ग्रामीणों ने 108 एंबुलेंस के माध्यम से जिला अस्पताल लाया जहां महिला का उपचार चल रहा है लेकिन डॉक्टरों के द्वारा बताया गया कि महिला की हालत काफी गंभीर है। महिला के चेहरे को  भालू ने बुरी तरह जख्मी किया हुआ है।महिला की गम्भीर स्थिति को देखते हुए डॉक्टरों महिला को हायर सेंटर एम्स के लिए रेफर कर दिया है। 


वहीं  क्षेत्र के लोगों ने वन विभाग से मांग की है कि क्षेत्र में बड़े स्तर पर गश्त बढ़ाई जाए और वन कर्मचारियों को जरूरी इक्यूमेंट्स  के साथ क्षेत्र के विभिन्न संवेदनशील स्थानों में भेजें क्योंकि बीते 15 दिनों में भटवाड़ी क्षेत्र में भालू के हमले से दो महिलाओं की मौत हो चुकी है। जबकि आज एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गई है जनपद में भालू और गुलदार के हमलों से लोगों में दहशत का माहौल है वहीं वन विभाग ने आम लोगों से अपील की है कि  अकेले आवागमन न करें। और रात्रि के समय अनावश्यक अकेले बाहर न निकले अगर आवागमन करना जरूरी है तो चार-पांच लोग एक साथ आवागमन करें।

No comments:

Post a Comment