देहरादून -सीएम की अध्यक्षता में कैबिनेट बैठक में लिए गए महत्वपूर्ण फैसले उपनल कर्मचारियों के नियमितीकरण के लिए मंत्रिमंडलीय उपसमिति गठित करने का निर्णय - PiyushTimes.com | Uttarkashi News

ब्रेकिंग न्यूज़




Wednesday, November 12, 2025

देहरादून -सीएम की अध्यक्षता में कैबिनेट बैठक में लिए गए महत्वपूर्ण फैसले उपनल कर्मचारियों के नियमितीकरण के लिए मंत्रिमंडलीय उपसमिति गठित करने का निर्णय

देहरादून -सीएम की अध्यक्षता में कैबिनेट बैठक में लिए गए महत्वपूर्ण फैसले उपनल कर्मचारियों के नियमितीकरण के लिए मंत्रिमंडलीय उपसमिति गठित करने का निर्णय



देहरादून।। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में आज  कैबिनेट बैठक में कई महत्वपूर्ण फैसले लिए गए। बैठक में कुल 12 प्रस्तावों को मंजूरी मिली, जिनमें उपनल कर्मचारियों के नियमितीकरण, आपदा पीड़ितों को राहत और देवभूमि परिवार योजना जैसे अहम फैसले शामिल हैं।

-:शहरी विकास निदेशालय (PMUK) के गठन को कैबिनेट की मंजूरी।

-:निदेशालय में 4 पदों को स्वीकृति मिली।

-:अब टेंडर प्रक्रिया में इंश्योरेंस के तहत बीमा की गारंटी भी शामिल होगी।

-:व्यावसायिक संपत्तियों पर केस-टू-केस आधार पर मुआवजे का निर्णय लिया जाएगा।

-:कैबिनेट बैठक में उत्तराखंड पूर्व सैनिक कल्याण निगम (उपनल) कर्मचारियों के नियमितीकरण और वेतनमान से जुड़े मामलों पर विचार करते हुए एक मंत्रिमंडलीय उप समिति गठित करने का निर्णय लिया है। यह समिति दो माह के भीतर अपनी रिपोर्ट सरकार को सौंपेगी।

-:अब उपनल के माध्यम से विदेशों में भी रोजगार के अवसर उपलब्ध कराए जाएंगे। इसके लिए उपनल का विदेश मंत्रालय में पंजीकरण कराया जाएगा।

-: उत्तराखंड राज्य में  आपदाओं में जान गंवाने वाले व्यक्तियों के परिजनों को अब चार लाख के स्थान पर पांच लाख रुपये की सहायता दी जाएगी।


-:पक्के मकान के पूरी क्षतिग्रस्त होने पर  पांच लाख रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी।

-:कैबिनेट ने दैनिक वेतन, संविदा और तदर्थ कर्मचारियों के नियमितीकरण को लेकर भी मंत्रिमंडलीय उप समिति गठित करने का निर्णय लिया है। यह समिति कटऑफ डेट तय कर अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत करेगी, ताकि नियमितीकरण प्रक्रिया को सुव्यवस्थित ढंग से लागू किया जा सके।


-:बैठक में प्रदेश में देवभूमि परिवार योजना लागू करने का भी फैसला लिया गया। इस योजना के तहत उत्तराखंड में निवासरत परिवारों की एकीकृत परिवार आईडी बनाई जाएगी, जिससे सरकारी योजनाओं का लाभ सीधे पात्र परिवारों तक पहुँच सके।

No comments:

Post a Comment