Breaking news-राशन विक्रेता नवंबर माह से करेंगे राशन वितरण कार्य का बहिष्कार,6 नवंबर को अपनी मांगों को लेकर खाद्य आयुक्त देहरादून का करेंगे घेराव
![]() |
उत्तरकाशी।।जनपद सहित संपूर्ण प्रदेश में राशन वितरण विक्रेता अपनी विभिन्न मांगों को लेकर राशन वितरण कार्य का बहिष्कार इसी माह नवंबर से करेंगे।जनपद राशन विक्रेता संघ के पदाधिकारियों का कहना है कि सभी गोदाम अध्यक्षों को सूचित किया गया है कि प्रदेश संगठन के आह्वान पर जनपद के समस्त राशन विक्रेता माह नवंबर से राशन वितरण कार्य का बहिष्कार करेंगे साथ ही प्रदेश संगठन के आह्वान पर 6 नवंबर को राशन विक्रेताओं की मांगों के संबंध में खाद्य आयुक्त कार्यालय देहरादून का घेराव करेंगे।कृष्णा गुसाई जिला अध्यक्ष ऑल इंडिया फेयर प्राइस शॉप डीलर ने बताया कि हमने सभी राशन विक्रेता को सूचित कर दिया है कि प्रदेश संगठन के आह्वान पर राशन वितरण कार्य पूर्ण रूप से बंद रखें और अधिक से अधिक संख्या में खाद्य आयुक्त कार्यालय देहरादून के घेराव कार्यक्रम में शामिल हो ताकि सरकार हमारी विभिन्न मांगों पर कोई ठोस कार्यवाही करें।वहीं राशन विक्रेताओं के कार्यबहिष्कार से राशन उपभोक्ताओं की मुश्किलें बढ़ सकती है।राशन वितरण पर लग सकता विराम।



No comments:
Post a Comment