उत्तरकाशी-जनपद में पुलिस ने एक युवक को अवैध चरस के साथ किया गिरफ्तार,युवक पर NDPS एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज - PiyushTimes.com | Uttarkashi News

ब्रेकिंग न्यूज़




Sunday, November 2, 2025

उत्तरकाशी-जनपद में पुलिस ने एक युवक को अवैध चरस के साथ किया गिरफ्तार,युवक पर NDPS एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज

उत्तरकाशी-जनपद में पुलिस ने एक युवक को अवैध चरस के साथ किया गिरफ्तार,युवक  पर NDPS एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज

उत्तरकाशी।।जनपद में पुरोला पुलिस ने अवैध चरस के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया।पुलिस अधीक्षक कमलेश उपाध्याय के निर्देश पर  थानाध्यक्ष पुरोला दीपक सिंह रावत के नेतृत्व में पुरोला पुलिस एवं SOG की संयुक्त टीम द्वारा शनिवार की देर शाम को चैकिंग के दौरान मंजियाली मार्ग के पास पुरोला सड़क से  मनीष कुमार पुत्र जिया लाल निवासी डोभाल गांव,मोरी  उम्र–27 वर्ष से 447 ग्राम अवैध चरस बरामद की गई और युवक को  गिरफ्तार किया गया बरामदगी एवं  गिरफ्तारी के आधार पर  उक्त युवक के विरुद्ध थाना पुरोला में  NDPS Act के तहत मुकदमा दर्ज किया गया और अभियुक्त को आज  न्यायालय के समक्ष पेश किया जाएगा। साथ ही अग्रिम विधिक कार्यवाही जारी है।वहीं बरामद की गई  447 ग्राम चरस की कीमत लगभग  90,000 रु0 बताई जा रही है।गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम  में  उ0नि0 राजेश कुमार,अ0उ0नि0 विक्रम तोमर,हे0कानि0 राजेंद्र कुमार,कानि0 अनिल तोमर–SOG मौजूद रहे।

No comments:

Post a Comment