उत्तरकाशी-मुख्य विकास अधिकारी कार्यभार संभालने के बाद पहली बार पहुंचे आपदाग्रस्त क्षेत्र में,ग्रामीणों से की मुलाकात सुनी समस्याएं - PiyushTimes.com | Uttarkashi News

ब्रेकिंग न्यूज़




Saturday, November 1, 2025

उत्तरकाशी-मुख्य विकास अधिकारी कार्यभार संभालने के बाद पहली बार पहुंचे आपदाग्रस्त क्षेत्र में,ग्रामीणों से की मुलाकात सुनी समस्याएं

उत्तरकाशी-मुख्य विकास अधिकारी कार्यभार संभालने के बाद पहली बार पहुंचे आपदाग्रस्त क्षेत्र में,ग्रामीणों से की मुलाकात सुनी समस्याएं





उत्तरकाशी।।जनपद  में मुख्य विकास अधिकारी जय भारत सिंह ने कार्यभार ग्रहण करने के बाद पहली बार झाला में रात्रि चौपाल लगाई साथ ही सुबह आपदा प्रभावित क्षेत्र धराली में पहुंचकर प्रभावित ग्रामीणों से मुलाकात की तथा मन्दिर परिसर में  कृषि, उद्यान, जलागम, स्वजल, राजस्व, ग्रामीण निर्माण, वन, ग्राम्य विकास, आजीविका, आदि विभागीय अधिकारियों की मौजदूगी में जन समस्याएं सुनी।सीडीओ ने कहा कि  मुख्यमंत्री  के निर्देशों के क्रम में ग्रामीण क्षेत्र वासियों के बीच पहुंचकर क्षेत्रवासियों की जन समस्याएं को निराकरण करने के सार्थक प्रयास किये जायेगें।





मुख्य विकास अधिकारी ने धराली आपदा प्रभावित ग्रामीणों की पुनर्वास, खीर गंगा में मलबा चैनलाइज कार्य , कृषि ऋण माफी, आदि जन समस्याएं व सुझाव गंम्भीरता पूर्वक सुने। मुख्य विकास अधिकारी ने ग्रामीणों को कहा कि राज्य सरकार की गाइड लाइन के अनुसार आपदा सम्बंधित कार्यो को कारगर एंव ठोस नीति के तहत समावेशी रूप में जोड़ने के प्रयास किये जायेगें।तत्पश्चात  विभिन्न विभागीय अधिकारियों ने अपने - अपने विभागों से सम्बंधित राज्य एवं केंद्र सरकार की जनकल्याणकारी व महत्वाकांक्षी योजनाओं की जानकारी ग्रामीणों को दी। कृषि विभाग द्वारा बागवानी व कृषि सम्बंधित कार्यो के लिये ग्रामीणों को निःशुल्क कृषि यंत्र तथा उर्वरक खाद आवश्यक उपकरण वितरित किये गये आजीविका गतिविधियों के तहत आर्थिकी सुदृढ़ करने की जानकारी भी क्षेत्र वासियों को आजीविका ग्रामीण मिशन द्वारा प्रदान की गई ।




आपदा प्रभावित लोगों की जन समस्याएं निराकरण की ओर केन्द्रित करने को लेकर मुख्य विकास अधिकारी ने ग्रामीणों को आश्वस्त किया।इस मौके पर परियोजना निदेशक अजय सिंह, तहसीलदार सुरेश सेमवाल, मुख्य उद्यान अधिकारी रजनीश सिंह, मुख्य कृषि अधिकारी एस०एल० वर्मा, परियोजना प्रबंधक रीप कपिल उपाध्याय, ग्राम प्रधान अजय नेगी सहित ग्रामीण उपस्थित रहे।



No comments:

Post a Comment