उत्तरकाशी-जिलाधिकारी ने आदेश किया जारी,आम जनता का दूरभाष न उठाने वाले अधिकारियों पर होगी कड़ी कार्यवाही
![]() |
उत्तरकाशी।।जनपद में ऐसी भी अधिकारी है जो अपनी जिम्मेदारी का निर्वाहन सही से नहीं करते है। और आम जनता की शिकायत और समस्याओं को नजर अंदाज करते हैं जब आम जनता अधिकारियों को फोन करते हैं तो फोन नहीं उठाते हैं और जब आम जनता अपनी समस्याओं को लेकर अधिकारियों को मिलने आते हैं तो अधिकारी कार्यालय से नदारद रहते हैं। जिलाधिकारी प्रशांत आर्य ने बुधवार को सभी जिला स्तर एवं खंड स्तर के अधिकारियों के लिए एक आदेश जारी किया आदेश में लिखा है कि अधिकारी आम जनता एवं जनप्रतिनिधियों के फोन नहीं उठाते है जिससे आम जनता को अपनी शिकायतों एवं समस्याओं के निस्तारण में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। जिससे आम लोगों को अपनी समस्याओं के निस्तारण के लिए अनावश्यक जिला मुख्यालय एवं खंड स्तर के कार्यालयों के चक्कर लगाने पड़ते हैं। जिलाधिकारी ने आदेश में काफी चिंता व्यक्त की इस प्रकार की पुनरावृति नहीं होनी चाहिए और आम लोगों की समस्याओं एवं शिकायतों का निस्तारण शीघ्र होना चाहिए।
जिलाधिकारी प्रशांत आर्य ने अधिकारियों को सख्त निर्देश जारी किए कि आम लोगों की समस्याओं एवं शिकायतों का शीघ्र निस्तारण होना चाहिए और यदि आम जनता एवं जनप्रतिनिधि अधिकारियों को समस्याओं एवं शिकायतों के लिए दूरभाष करते हैं तो संबंधित विभाग के अधिकारी तत्काल फोन रिसीव करें और यदि किसी खंड स्तर एवं जिला स्तर के अधिकारी के द्वारा दूरभाष न उठाए जाने की शिकायतें मिलती है तो संबंधित विभाग के अधिकारियों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जाएगी।



No comments:
Post a Comment