उत्तरकाशी-जनपद में पहली बार यहां लगा बहुउद्देशीय शिविर राज्य मंत्री के अथक प्रयास से एलोपैथिक चिकित्सालय भवन निर्माण को मिली वित्तीय स्वीकृति - PiyushTimes.com | Uttarkashi News

ब्रेकिंग न्यूज़




Tuesday, October 28, 2025

उत्तरकाशी-जनपद में पहली बार यहां लगा बहुउद्देशीय शिविर राज्य मंत्री के अथक प्रयास से एलोपैथिक चिकित्सालय भवन निर्माण को मिली वित्तीय स्वीकृति

उत्तरकाशी-जनपद में पहली बार यहां लगा बहुउद्देशीय शिविर राज्य मंत्री के अथक प्रयास से एलोपैथिक चिकित्सालय भवन निर्माण को मिली वित्तीय स्वीकृति





उत्तरकाशी।। जनपद के चिन्यालीसौड़ ब्लॉक के अंतर्गत राजकीय इंटर कॉलेज दिचली में  बहुद्देशीय शिविर का आयोजन किया गया शिविर में राज्य मंत्री रामसुंदर नौटियाल बतौर मुख्य अतिथि मौजूद रहे साथ ही  जिलाधिकारी प्रशांत आर्य एवं मुख्य विकास अधिकारी सहित सभी विभागों के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे शिविर में विभिन्न जन शिकायतों का निवारण किया गया इस अवसर पर राजकीय एलोपैथिक चिकित्सालय भवन दिचली के निर्माण हेतु 1 करोड़ 74 लाख 9 हजार रुपए की स्वीकृति की जानकारी मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ बीएस रावत द्वारा दी गई।





राज्य मंत्री रामसुंदर नौटियाल ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी एवं स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत का धन्यवाद किया क्योंकि लंबे समय से क्षेत्र के लोग  स्वास्थ्य सेवाओं से संबंधित लंबित मांगों के लिए संघर्षरत थे जो अब पूर्ण हुई इस कार्य के लिए  राज्य मंत्री रामसुंदर नौटियाल ने  स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत से कई बार वार्ता की  अब दिचली  क्षेत्र के लोगों की स्वास्थ्य से संबंधित मांग पूरी हुई है।साथ ही  काश्तकारों को कृषि उपकरण, मुर्गी के चूजे, एवं दिव्यांग जनों को व्हीलचेयर एवं कान की मशीन व प्रधानमंत्री आवास योजना से लाभान्वित लाभार्थियों को चाबी उपलब्ध करवाई गई शिविर में पूर्व  जिला योजना से स्वीकृत थाती दिचली मोटर मार्ग डामरीकरण  का कार्य अगले माह करवाऐ जाने का आश्वासन जिला अधिकारी के द्वारा दिया गया जल जीवन मिशन के अंतर्गत स्वीकृत थाती दिचली पेयजल योजना के लंबित निर्माण कार्य को  शीघ्र पूर्ण करवाने के लिए जल संस्थान  को निर्देशित किया।राज्य मंत्री  ने ग्रामीणों की समस्याऐं सुनी व उनके  निस्तारण का आश्वासन दिया,हुउद्देशीय शिविर लगाए जाने के लिए क्षेत्रीय जनता ने  राज्य मंत्री का आभार व्यक्त किया।

No comments:

Post a Comment