उत्तरकाशी-जनपद में हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा लोक पर्व ""ईगास बग्वाल"डी एम ने सीडीओ को कार्यक्रम का नोडल अधिकारी किया नियुक्त
![]() |
उत्तरकाशी।।जनपद के ऐतिहासिक रामलीला मैदान में लोक पर्व ईगास बग्वाल बड़े धूमधाम से मनाया जाएगा जिलाधिकारी प्रशांत आर्य के निर्देश पर 1 नवंबर को ऐतिहासिक रामलीला मैदान में शाम 06 बजे से 07 बजे तक पारंपरिक पर्व “ईगास बग्वाल” को वृहद स्तर पर हर्षोल्लास एवं सांस्कृतिक उत्सव के रूप में मनाया जाएगा। इस अवसर पर जिला प्रशासन द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन भी किया जाएगा,जिसका उद्देश्य स्थानीय परंपराओं का संरक्षण, लोक संस्कृति का प्रसार करना है।कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए जिलाधिकारी द्वारा मुख्य विकास अधिकारी जय भरत सिंह को कार्यक्रम का नोडल अधिकारी नामित किया है तथा विभिन्न जिला स्तरीय अधिकारियों को दायित्व सौंपा है। जिलाधिकारी प्रशांत आर्य ने कहा कि ईगास बग्वाल हमारे राज्य की सांस्कृतिक धरोहर का प्रतीक है। पर्व के आयोजन का उद्देश्य युवाओं को अपनी सांस्कृतिक धरोहर से जोड़ना और स्थानीय लोक कला को मंच प्रदान करना है। डीएम ने सभी विभागों को निर्देश दिए हैं कि वे समन्वित रूप से सहयोग कर पारंपरिक ढंग से इगास पर्व मनाया जाए।


No comments:
Post a Comment