उत्तरकाशी-राज्य स्थापना दिवस रजत जयंती वर्ष पर जिला अस्पताल में निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन,करीब एक हजार से ज्यादा लोगों का हुआ स्वास्थ्य परीक्षण - PiyushTimes.com | Uttarkashi News

ब्रेकिंग न्यूज़




Sunday, November 9, 2025

उत्तरकाशी-राज्य स्थापना दिवस रजत जयंती वर्ष पर जिला अस्पताल में निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन,करीब एक हजार से ज्यादा लोगों का हुआ स्वास्थ्य परीक्षण

उत्तरकाशी-राज्य स्थापना दिवस रजत जयंती वर्ष पर जिला अस्पताल में निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन,करीब एक हजार से ज्यादा लोगों का हुआ स्वास्थ्य परीक्षण 





उत्तरकाशी।। जनपद मुख्यालय जिला अस्पताल में आज राज्य स्थापना दिवस रजत जयंती वर्ष पर बलूनी हॉस्पिटल देहरादून द्वारा निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया।स्वास्थ्य शिविर में जनपद के दूरदराज ग्रामीणों क्षेत्रों से लगभग एक हजार  लोगों ने अपना स्वास्थ्य परीक्षण करवाया। स्वास्थ्य शिविर में विभिन्न रोगों से संबंधित मरीजों जैसे त्वचा,पेट ,हृदय रोग, श्वास,मूत्र सहित अन्य रोगों से संबंधित मरीजों का निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण किया गया साथ ही मरीजों की निःशुल्क जांच और दवाइयां भी निःशुल्क वितरित की गई। वहीं स्वास्थ्य शिविर में लोग लंबी लंबी कतारों अपनी बारी का इंतजार करते हुए नजर आए।बताते चलें कि पहाड़ी क्षेत्रों में स्वास्थ्य की स्थिति ठीक नहीं है जिस कारण मरीजों को देहरादून आदि शहरों का रुख करना पड़ता है। राज्य गठन को 25 वर्ष पूर्ण हो चुके है लेकिन पहाड़ों में स्वास्थ्य सेवा ठीक नहीं हो पाई है। स्वास्थ्य शिविर में आए लोगों का कहना है कि इस प्रकार के निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर प्रति माह ग्रामीण क्षेत्रों में भी लगाने चाहिए ताकि ग्रामीणों को भी स्वास्थ्य लाभ मिल सके। इस अवसर पर डॉ० उदय शंकर बलूनी जनरल (लैप्रोस्कोपिक सर्जन),डॉ० सन्दीप कुमार टण्डन (जनरल मेडिसिन),डॉ० विशाल (नेत्र रोग विशेषज्ञ),डॉ० संजीव कुमार गुप्ता (मूत्र रोग विशेषज्ञ ),डॉ० प्रीति पाण्डेय (स्त्री रोग विशेषज्ञ),डॉ० विष्णु वाजपयी (हड्डी रोग विशेषज्ञ),डॉ० जे० एस० बिष्ट (त्वचा रोग विशेषज्ञ),डॉ० सूरज (बाल रोग विशेषज्ञ)आदि मौजूद रहे।





बलूनी अस्पताल के महाप्रबंधक डॉ उदय शंकर बलूनी का कहना है कि आज उत्तराखंड राज्य स्थापना दिवस रजत जयंती वर्ष है हमारे राज्य  निर्माण को 25 वर्ष पूर्ण हो चुके हैं हमारा उद्देश्य है ग्रामीण क्षेत्र में निवास करने वाले लोगों का स्वास्थ्य अच्छा और उत्तम रहे। इसके लिए बलूनी अस्पताल समय-समय पर राज्य के विभिन्न जनपदों में निशुल्क स्वास्थ्य कैंप का आयोजन करता है ताकि मरीजों को अपनी बीमारियों के बारे में समय से पता लगा पाए और समय से उपचार भी हो पाए आज जिला अस्पताल उत्तरकाशी में निशुल्क स्वास्थ्य कैंप का आयोजन किया गया जिसमें करीब 1000  लोगों ने विभिन्न स्पेशलिस्ट डॉक्टरों से अपना स्वास्थ्य परीक्षण करवाया और डॉक्टरों के द्वारा मरीजों को चिकित्सा परामर्श भी दिया गया साथ ही  निशुल्क दवाइयां और स्वास्थ्य चेकअप भी करवाया है। डॉ बलूनी ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ बी एस रावत एवं प्रमुख चिकित्सा अधीक्षक डॉ पी एस पोखरियाल का जिला अस्पताल द्वारा दिए गए सहयोग के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया।




No comments:

Post a Comment