उत्तरकाशी-राज्य स्थापना दिवस रजत जयंती वर्ष सप्ताह का समापन समारोह का रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियों के साथ हुआ समापन्न जिलाधिकारी ने जनपद वासियों को दी शुभकामनाएं - PiyushTimes.com | Uttarkashi News

ब्रेकिंग न्यूज़




Sunday, November 9, 2025

उत्तरकाशी-राज्य स्थापना दिवस रजत जयंती वर्ष सप्ताह का समापन समारोह का रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियों के साथ हुआ समापन्न जिलाधिकारी ने जनपद वासियों को दी शुभकामनाएं

उत्तरकाशी-राज्य स्थापना दिवस रजत जयंती वर्ष सप्ताह का समापन समारोह का रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियों के साथ हुआ समापन्न जिलाधिकारी ने जनपद वासियों को दी शुभकामनाएं

उत्तरकाशी।।।जनपद मुख्यालय ऐतिहासिक रामलीला मैदान में उत्तराखंड राज्य स्थापना की रजत जयंती सप्ताह का समापन रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों और पुरस्कार वितरण समारोह के साथ हुआ। रजत जयंती सप्ताह 3 नवम्बर से 9 नवम्बर तक उत्साहपूर्वक मनाया गया। राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर राज्य आंदोलनकारियों द्वारा केंद्रीय अध्यक्ष चिन्हित  राज्य आंदोलनकारी सयुक्त समिति डॉ. विजेन्द्र पोखरियाल के नेतृत्व में नगर में भव्य रैली निकाली। 




-:अभिनव पहल,बालिका गंगा-यमुना छात्रवृत्ति’ योजना की शुरुआत।



राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर जिलाधिकारी की अभिनव पहल के तहत ‘बालिका गंगा-यमुना छात्रवृत्ति कार्यक्रम का शुभारंभ किया । इस योजना के अंतर्गत बोर्ड परीक्षाओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली बेटियों को ₹21,000 के चेक और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।जिलाधिकारी ने कहा कि “बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ” अभियान के तहत यह स्कॉलरशिप बेटियों को शिक्षा के प्रति और अधिक प्रेरित करेगी। उन्होंने मेधावी छात्राओं को किताबें भेंट की और इस अवसर पर ‘योजना दीदी’ पुस्तक तथा रीप टीम द्वारा तैयार मोमेंटो का भी विमोचन किया।




 -:उत्कृष्ट कार्य करने वालों को मिला सम्मान।



कार्यक्रम में दिव्यांग विद्यालय की प्रबन्धक विजयलक्ष्मी जोशी, सुरेन्द्र रावत एवं गंगोत्री फिजिकल एकेडमी के संस्थापक चन्द्रमोहन पंवार को उत्कृष्ट कार्य हेतु सम्मानित किया गया।इसके साथ ही आकांक्षी ब्लॉक मोरी में उत्कृष्ट कार्य करने वाले विभागीय अधिकारियों-कर्मचारियों और धराली आपदा राहत कार्य में उल्लेखनीय योगदान देने वाले एनजीओ संचालकों और एसडीआरएफ टीम को भी सम्मानित किया गया।हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट परीक्षाओं के मेधावी छात्र-छात्राओं तथा बालक-बालिका वर्ग की क्रॉस कंट्री दौड़ में शीर्ष छह प्रतिभागियों को भी पुरस्कृत किया गया।रिप के माध्यम से सामूहिक उद्यमिता और लखपति दीदी समूहों को उत्कृष्ट कार्य हेतु सम्मानित किया गया।




-:जिलाधिकारी ने दी शुभकामनाएं और सकारात्मक ऊर्जा का दिया  संदेश। 




जिलाधिकारी ने जनपदवासियों को राज्य स्थापना दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए सभी अधिकारियों,कर्मचारियों,मीडिया एवं जनता का आभार व्यक्त किया। जिन्होंने लगातार सात दिनों तक रजत जयंती सप्ताह में अपना सराहनीय योगदान दिया। जिलाधिकारी ने राज्य के सर्वांगीण विकास के लिए “सकारात्मक ऊर्जा” का मूलमंत्र बताते हुए कहा कि जैसी दृष्टि वैसी सृष्टि जैसे आप सोचेंगे,वैसे ही परिणाम पाएंगे।जिलाधिकारी ने सभी से आह्वान किया कि वे सकारात्मक सोच के साथ आगे बढ़ें तथा अपने दायित्वों और कार्यप्रणाली के माध्यम से सरकार की योजनाओं का लाभ जनता तक पहुंचाने में सक्रिय भूमिका निभाएं।ब्लॉक प्रमुख ने राज्य स्थापना दिवस पर शहीद राज्य आंदोलनकारियों को नमन करते हुए कहा कि केंद्र और राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाएं समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचें, इसके लिए सभी को समन्वित प्रयास करने होंगे।सीडीओ जयभरत सिंह ने आकांक्षी ब्लॉक मोरी की विकास यात्रा पर प्रकाश डालते हुए बताया कि यह ब्लॉक राज्य में दूसरे स्थान पर है। उन्होंने लघु फिल्म के माध्यम से जनपद में हुए विकास कार्यों की झलक भी प्रस्तुत की।






-:रजत जयंती सप्ताह में जनता तक पहुंचीं सरकारी योजनाएं।


 

रजत जयंती सप्ताह के दौरान लगाए गए विभागीय स्टॉलों के माध्यम से लगभग 14 हजार लोगों ने सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी प्राप्त की और लाभान्वित हुए। रजत जयंती सप्ताह 3 नवंबर से 09 नवंबर तक विभिन्न विभागीय स्टॉल द्वारा जानकारी और उत्पाद बिक्री की गई। जिसमें ग्रामोत्थान रीप/यू.एस.आर.एल.एम/ गढ़ भोज द्वारा पारंपरिक भोज से रू. 3.52 लाख का विक्रय किया।  ग्रामोत्थान रीप/यू.एस.आर.एल.एम/गढ़ भोज द्वारा कालेश्वर महादेव दिलसौड, प्रगति बुनकर सीएलएफ डुंडा द्वारा स्थानीय उत्पाद, बेकरी उत्पाद एवं हस्त निर्मित ऊनी वस्त्रों, आर्ट एवं क्राफ्ट की बिक्री से रू. 2.25 लाख की धनराशि प्राप्त की तथा 3290 लोगो को परियोजना द्वारा संचालित विभिन्न व्यक्तिगत एवं सामूहिक उद्यम स्थापना, प्रशिक्षण एवं प्रदर्शन संबंधित जानकारी प्रदान की। महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा 526 लोगों को नंदा गौरा, इंटर कास्ट एवं छोटी बालिकाओं के लिए प्रधानमंत्री मातृ वंदन योजना,बाल पोषण योजना की जानकारी दी।जिला सेवायोजन विभाग द्वारा 105 बेरोजगार युवक/युवतियों को स्वरोजगार संबंधित विभागीय योजनाओं की जानकारी प्रदान की।आधार सेवा केन्द्र द्वारा 40 लोगों के नवीन आधार कार्ड तथा 12 लोगों के आधार कार्ड को अपडेट किया गया। एसडीआरएफ द्वारा 253 लोगों को आपदा जागरूकता एवं बचाव से संबंधित जानकारी प्रदान की गई। स्वास्थ्य विभाग द्वारा 1142 लोगों तथा जिला आयुर्वेदिक एवं यूनानी विभाग द्वारा 1205 लोगो को निःशुल्क स्वास्थ्य परामर्श, निरीक्षण एवं दवाइयों का वितरण किया गया। प्रोबेशन एवं बाल संरक्षण विभाग द्वारा 356 लोगो को चाइल्ड हेल्प लाइन, विधवा पेंशन, परित्यकता पेंशन, वात्सल्य योजनाओं आदि की जानकारी दी गई। डेयरी विभाग द्वारा 171 दुग्ध उत्पादकों को आंचल दुग्ध समिति से जोड़ने तथा शुद्ध दुग्ध विक्रय जागरूकता हेतु जानकारी प्रदान की गई तथा प्रसंस्कृत उत्पाद दही, घी, पनीर, आदि बनाने की जानकारी के एवं रू. 9746 के  दुग्ध उत्पाद विक्रय किए। जलागम विभाग द्वारा 354 लोगो को विभाग द्वारा संचालित उत्तराखंड जलवायु अनुकूलित योजना तथा सूक्ष्म सिंचाई तकनीक, सोलर वाटर लिफ्टिंग पंप आदि योजनाओं की जानकारी प्रदान की। जिला उद्योग केंद्र द्वारा 225 लोगो को विभाग की स्वरोजगार योजनाओं की जानकारी तथा 25 लोगो का मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना के अंतर्गत पंजीकरण किया। यूपीसीएल द्वारा 117 लोगो को स्मार्ट मीटर,नवीन विद्युत कनेक्शन की विभागीय औपचारिकताओं की जानकारी दी। उरेडा द्वारा 127 लोगो को सूर्यघर, मुक्त बिजली एवं सोलर वाटर हीटर संयंत्र की जानकारी दी गई। मत्स्य विभाग द्वारा 350 मत्स्य पालकों को विभागीय योजनाओं ट्राउट मॉडल, तालाब मॉडल आदि की जानकारी दी गई। शिक्षा विभाग द्वारा 986 आगंतुकों को सुपर 100 कार्यक्रमंतगार्त पुस्तकों का प्रदर्शन, विभागीय निःशुल्क स्कूली शिक्षा संबंधी सामग्री एवं सेवाओं की जानकारी प्रदान की गई। उद्यान विभाग द्वारा 586 कृषकों को 2 लाख प्याज पौध, लहसुन बीज, औद्योनिक संयंत्र, कीटनाशी तथा उद्यान कार्ड, बुक लेट आदि वितरण किया गया तथा रू. 25420 की धनराशि का विक्रय किया। कृषि विभाग द्वारा एस.एस.ए.एम. योजनान्तर्गत छोटे कृषि यंत्र/उपकरणों की 80 प्रतिशत धनराशि 970 कृषकों को बिक्री, बीज वितरण, कृषि रक्षा रसायन तथा प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि सहित कुल 2288 लाभार्थियों द्वारा योजनाओं की जानकारी ली गई तथा रू. 2.07 लाख के विक्रय किए।  समाज कल्याण विभाग द्वारा 235 लोगो को विभागीय योजनाओं की जानकारी तथा 87 दिव्यागजनों को दिव्यांग उपकरण व्हील चेयर, बैसाखी, छड़ी, कान की मशीन आदि वितरित की गई। मुख्यमंत्री उद्यमशाला योजना  द्वारा स्थानीय उद्यमियों/इनक्यूबेटेर्स द्वारा लगाई गई स्टॉल के माध्यम से स्थानीय उत्पादों की बिक्री तथा 1430 लोगो को कार्यालय द्वारा संचालित विभिन्न उद्यम सेवाओं प्रशिक्षण आदि की जानकारी दी गई तथा रू. 67200 की धनराशि बिक्री से प्राप्त की।







कार्यक्रम में जिला पंचायत सदस्य दीपेन्द्र कोहली, डीएफओ डी.पी. बलूनी, एडीएम मुक्ता मिश्र, एसडीएम देवानंद शर्मा, शालिनी नेगी, पीडी अजय सिंह, सीएओ एस.एस. वर्मा, सीएचओ डॉ. रजनीश सिंह, महाप्रबंधक उद्योग शैली डबराल, जिला पर्यटन अधिकारी के.के. जोशी, डीएसओ आशीष कुमार,मंच संचालन जिला समाज कल्याण अधिकारी सुधीर जोशी ,पर्यावरण विशेषज्ञ प्रताप मटुड़ा सहित बड़ी संख्या में अधिकारी, जनप्रतिनिधि एवं स्थानीय जनता उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment