उत्तरकाशी-गुलदार के हमले से आपदा कर्मी घायल,गुलदार और भालू के हमलों से लोगों में दहशत का माहौल
उत्तरकाशी।।जनपद के पट्टी बाड़ागड्डी के अंतर्गत कल शाम लगभग पौने सात बजे मुस्टिकसोड़ मोटर मार्ग पर मंजुल पानी के नीचे आपदा विभाग में तैनात सोनपाल राणा पुत्र धन सिंह राणा ग्राम मस्ताडी अपने घर से नाईट ड्यूटी के लिए स्कूटी से आपदा विभाग उत्तरकाशी आ रहा था कि अचानक झाड़ियों में घात लगाकर बैठे तेंदुआ ने सोनपाल राणा पर हमला कर दिया जिससे सोनपाल राणा घायल हो गया।शोर मचाने पर गुलदार भाग गया गनीमत रहा कि कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ वहीं लोगों ने घायल व्यक्ति को जिला अस्पताल पहुंचाया जहां पर सोनपाल राणा का उपचार चल रहा हैं। मामला मुखेम रेंज का है। मुखेम रेंज के अधिकारी को घटना की जानकारी दी गई है साथ ही रेंजर को अवगत करा दिया गया हैं।वहीं क्षेत्र के लोगों ने सुरक्षा की दृष्टि से वन विभाग से क्षेत्र में गश्त बढ़ाने की मांग की है।

 |
|
बताते चलें कि भटवाड़ी, बाड़ागड्डी,डुंडा सहित यमुना घाटी में इस समय गुलदार और भालू का आतंक बना हुआ है भटवाड़ी में भालू के हमले से दो महिलाओं की मौत हो चुकी है जबकि डुंडा क्षेत्र में भी लगातार गुलदार दिखाई दे रहा है। साथ ही बड़कोट में भी गुलदार एक मेडिकल स्टोर में घुस गया जिससे क्षेत्र में दहशत का माहौल बना हुआ है। वही जनपद में भालू और गुलदार के हमले से लोगों में दहशत का माहौल बना हुआ है।
No comments:
Post a Comment