उत्तरकाशी-बाल दिवस पर बाल मेले का आयोजन, छात्र/छात्राओं ने स्टॉल प्रदर्शनी के माध्यम अपने हुनर का किया प्रदर्शन
![]() |
उत्तरकाशी।।जनपद में महर्षि विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में बाल दिवस के अवसर पर बाल मेले का आयोजन किया गया बाल मेला कार्यक्रम में बाड़ाहाट नगरपालिका अध्यक्ष भूपेंद्र चौहान बतौर मुख्य अतिथि मौजूद रहे । बाल मेले में विद्यालय परिसर में छात्र /छात्राओं के द्वारा विभिन्न दुकानों के स्टाल लगाए गए। स्टालों में छात्र/ छात्राओं के द्वारा जूस, चाट पकौड़ी ,पेस्टी आदि खाने पीने की सामग्री छात्रों के द्वारा बनाई गई और उसको कूपन के द्वारा ग्राहकों को बेचा गया साथ ही साइंस प्रदर्शनी और छात्र-छात्राओं के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए विद्यालय के प्रधानाचार्य विवेक रावत ने बताया कि विद्यालय में प्रतिवर्ष बाल मेले का आयोजन किया जाता है। इसके पीछे उद्देश्य है कि बच्चों के अंदर आत्मनिर्भरता पैदा हो और भविष्य में बच्चे अपने कार्य के प्रति आत्मनिर्भर बने।




No comments:
Post a Comment