उत्तरकाशी-भालू के आतंक से लोग भयभीत,भालू ने नेपाली मूल के लोगों को किया घायल
![]() |
उत्तरकाशी।।जनपद के भटवाड़ी ब्लॉक में पूर्व से ही भालू का आतंक जारी है।भटवाड़ी ब्लॉक में 15 दिनों में भालू के हमले से दो महिलाओं की मौत हो चुकी है। जबकि एक महिला गंभीर रूप से घायल है और आज भेलूडा गांव के सामने मंगलपुर गांव में कुछ नेपाली मूल के लोगों पर भालू ने अचानक दिन में हमला कर दिया जिससे कुछ नेपाली मूल के लोग घायल हो गए जिनको स्थानीय लोगों ने इलाज के लिए अस्पताल लाया।।
वहीं पूर्व प्रधान भेलूडा उषा गुसाईं का कहना है कि लगातार क्षेत्र में भालू का आतंक बना हुआ है।जिससे ग्रामीणों में भय का माहौल है। हम वन विभाग से अपील करते हैं कि क्षेत्र में वन कर्मियों की गश्त बढ़ाई जाए और भालू को पकड़ने की कार्यवाही की जाए क्योंकि लोग भालू के आतंक से खेतों में कार्य करने नहीं जा पा रहे हैं।ग्रामीणों में भय का माहौल बना हुआ है।



No comments:
Post a Comment