उत्तरकाशी-जंगल में रात्रि को रास्ता भटक गए 03 साधुओं का पुलिस एवं SDRF की टीम ने सकुशल किया रेस्क्यू - PiyushTimes.com | Uttarkashi News

ब्रेकिंग न्यूज़




Thursday, October 23, 2025

उत्तरकाशी-जंगल में रात्रि को रास्ता भटक गए 03 साधुओं का पुलिस एवं SDRF की टीम ने सकुशल किया रेस्क्यू

उत्तरकाशी-जंगल में रात्रि को रास्ता भटक गए 03 साधुओं का पुलिस एवं SDRF की टीम ने सकुशल किया रेस्क्यू 





उत्तरकाशी।। जनपद मुख्यालय से लगे वरुणावत पर्वत की ओर जा रहे 03 साधु रात्रि के समय अचानक जंगल में रास्ता भटक गए  बताया जा रहा कि तीनों साधु  गंगोत्री से आ रहे थे स्वामी दीपेंद्र ने पुलिस उपाधीक्षक  जनक सिंह पंवार को दूरभाष के माध्यम से बताया कि हम लोग रास्ता भटक गए है हमारी मदद करो  पुलिस उपाधीक्षक ने थाना कोतवाली एवं SDRF को  मामले की सूचना दी और तत्काल रेस्क्यू के निर्देश दिए पुलिस व SDRF की टीम द्वारा ग्राम संग्राली के जंगलों में जाकर स्थानीय लोगों के सहयोग से खोजबीन करते हुए रास्ता भटके 03 साधुओं का  सकुशल रेस्क्यू किया और पुलिस टीम द्वारा सुरक्षित स्थान  पहुंचाया गया।

No comments:

Post a Comment