उत्तरकाशी -UKSSSC पेपर लीक मामले में बेरोजगार युवाओं का सरकार के खिलाफ उग्र प्रदर्शन,मामले में सीबीआई जांच और आयोग के अध्यक्ष का इस्तीफा
![]() |
उत्तरकाशी।।। जनपद मुख्यालय में UKSSSC पेपर लीक मामले में बेरोजगार युवाओं ने जनपद मुख्यालय में एक विशाल आक्रोश रैली निकाली और जिला कलेक्ट्रेट जिलाधिकारी कार्यालय के बाहर सरकार के खिलाफ जमकर धरना और उग्र प्रदर्शन किया और जिलाधिकारी के माध्यम से एक ज्ञापन मुख्यमंत्री को भेजा बताते चले उत्तराखंड में UKSSSC पेपर लीक मामले में युवा बेरोजगारों में भारी आक्रोश है। उत्तरकाशी में युवा बेरोजगारों ने उत्तराखंड क्रांति दल के बैनर तले आज जमकर सरकार के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया। युवा बेरोजगारों का कहना है कि UKSSSC परीक्षा एक माह में पुनः संचालित हो और पेपर लीक मामले में सीबीआई की जांच हो अगर सरकार पेपर लीक मामले में शीघ्र सीबीआई जांच नहीं करती है तो प्रदेश के संपूर्ण युवा बेरोजगार पूरे उत्तराखंड में उग्र आंदोलन करेंगे।
बताते चले कि स्नातक स्तरीय परीक्षा UKSSSC में हुई गड़बड़ी को लेकर उत्तरकाशी जिला मुख्यालय सहित जनपद के तहसीलों में बेरोजगार संघ के आह्वान पर सैकड़ो छात्र सड़कों पर उतर गए बेरोजगार युवाओं ने सरकार के खिलाफ नारेबाजी की साथ ही युवा बेरोजगारों में पेपर लीक भर्ती घोटालें को लेकर भारी आक्रोश देखने को मिला वहीं उत्तराखंड सरकार के खिलाफ युवा बेरोजगारों में भारी आक्रोश है साथ ही युवाओं ने जमकर सरकार के खिलाफ नारेबाजी की और जिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन सोंपा गया।
![]() |
युवा बेरोजगारों की मुख्य मांगे-:
-:पेपर लीक मामले में सी.बी.आई की जांच हो
एक माह के अंदर पुनःयही स्नातक स्तरीय परीक्षा संचालित की जाए।
-: UKSSSC आयोग के अध्यक्ष अपने पद से इस्तीफा दें।।
No comments:
Post a Comment