उत्तरकाशी-राज्य एवं केंद्र सरकार की संयुक्त पीडीएनए टीम ने किया आपदा प्रभावित क्षेत्रों का स्थलीय निरीक्षण,आपदा प्रभावितों से किया सीधा संवाद - PiyushTimes.com | Uttarkashi News

ब्रेकिंग न्यूज़




Thursday, September 25, 2025

उत्तरकाशी-राज्य एवं केंद्र सरकार की संयुक्त पीडीएनए टीम ने किया आपदा प्रभावित क्षेत्रों का स्थलीय निरीक्षण,आपदा प्रभावितों से किया सीधा संवाद

उत्तरकाशी-राज्य एवं केंद्र सरकार की संयुक्त  पीडीएनए टीम ने किया आपदा प्रभावित क्षेत्रों का स्थलीय निरीक्षण,आपदा प्रभावितों से किया सीधा संवाद




-:आपदा प्रभावितों से पीडीएनए टीम ने किया संवाद आपदा से हुई क्षति की ली जानकारी




-:आपदा से क्षतिग्रस्त और भू–धंसाव हुए मार्गो का भी टीम ने किया निरीक्षण



उत्तरकाशी।।केंद्र और राज्य सरकार की संयुक्त पीडीएनए टीम ने आपदा से हुए नुकसान का आंकलन करने एवं वास्तविक स्थिति का जायजा लेने के लिए जनपद के दौरे पर है।मानसून अवधि के दौरान जनपद के हर्षिल, धराली, स्यानाचट्टी, जंगलचट्टी ,सोनगाड, लिमच्यागाड सहित अनेक स्थानों पर भारी क्षति हुई थी और कुछ यात्रा मार्ग पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो थे जिससे जन जीवन पूरी  तरह प्रभावित हुआ था।जनपद में विभिन्न विभागों की परिसंपत्तियों के सटीक आंकलन का ब्यौरा जुटाने के लिए पीडीएनए टीम गुरुवार को स्थलीय निरीक्षण करने धराली पहुंचीं। टीम द्वारा गंगोत्री यात्रा मार्ग पर विभिन्न स्थानों पर आपदा के दौरान वाशआउट हुई सड़कों और विभागों को हुए नुकसान का जायज़ा लिया गया और संबंधित अधिकारियों से उक्त के संदर्भ में विस्तृत जानकारी ली।टीम ने हर्षिल और धराली मे तेलगाड एवं खीर गंगा के कारण आई बड़ी आपदा से हुए जानमाल के नुकसान की जानकारी प्राप्त की।






टीम ने धराली आपदा से प्रभावित क्षेत्र में कार्यरत अधिकारियों और आपदा से प्रभावित धराली के लोगों से बातचीत कर स्थिति की समीक्षा की। स्थानीय निवासियों ने टीम के समक्ष आपदा में हुई क्षति और संबंधित समस्याओं से अवगत कराया तथा उनके निराकरण किए जाने का अनुरोध किया। आपदा प्रभावित लोगों ने उनकी आजीविका , मकानों, होटलों, बगीचों ,फसलों और व्यवसायों सहित विभिन्न परिसंपत्तियों को हुए नुकसान की जानकारी दी तथा टीम से पुनर्वास, रोजगार व पुनर्स्थापना की क्षतिपूर्ति जल्द उपलब्ध कराने  की मांग की।पीडीएनए टीम द्वारा बुनियादी ढाँचे की क्षति, सड़कों, पुलों, सार्वजनिक भवनों, बिजली एवं जल आपूर्ति लाइनों को हुए नुकसान के आकलन के साथ साथ कृषि, फसलों, पशुधन और स्थानीय आजीविका के अन्य साधनों को हुए नुकसान का जायज़ा लिया।






इस दौरान एडीएम मुक्ता मिश्र, एसडीएम भटवाड़ी शालिनी नेगी,अधीक्षण अभियंता सिंचाई संजय राज , जिला शिक्षा अधिकारी शैलेन्द्र अमोली, एसीएमओ बी एस पांगती, डीटीडीओ केके जोशी,अधिशासी अभियंता यूपीसीएल सहित विभिन्न जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।

No comments:

Post a Comment