उत्तरकाशी-लापता राजीव प्रताप का 11वें दिन जोशियाडा झील में मिला शव,रेस्क्यू टीम ने शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल लाया - PiyushTimes.com | Uttarkashi News

ब्रेकिंग न्यूज़




Sunday, September 28, 2025

उत्तरकाशी-लापता राजीव प्रताप का 11वें दिन जोशियाडा झील में मिला शव,रेस्क्यू टीम ने शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल लाया

उत्तरकाशी-लापता राजीव प्रताप का 11वें दिन जोशियाडा झील में मिला शव,रेस्क्यू टीम ने शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल लाया




उत्तरकाशी।। जनपद मुख्यालय में पिछले 11 दिनों से लापता चल रहे डिजिटल पत्रकार राजीव प्रताप का शव आज जोशियाडा झील से रेस्क्यू टीम ने बरामद किया है बताते चलें कि 18 सितंबर रात्रि करीब 11:30 बजे से डिजिटल पत्रकार राजीव प्रताप लापता चल रहा था और लगातार रेस्क्यू टीम भागीरथी नदी में राजीव प्रताप की खोजबीन में जुटी थी राजीव प्रताप का शव  मिलने के बाद परिजनों ने शव की शिनाख्त कर दी है।






बताते चलें कि राजीव प्रताप के परिजन भी लगातार पुलिस और जिला प्रशासन से राजीव प्रताप को जल्द ढूंढने की मांग कर रहे थे बीते रोज राजीव प्रताप के परिजन और उनकी पत्नी ने जिलाधिकारी से मुलाकात की थी और जल्द ही रेस्क्यू टीमों के द्वारा राजीव प्रताप को ढूंढने के लिए एक प्रार्थना पत्र सौंपा  था उसके बाद आज रेस्क्यू टीम एनडीआरएफ, एसडीआरएफ ,आपदा प्रबंधन, पुलिस के द्वारा खोजबीन में तेजी  लाई गई और रेस्क्यू टीमों को सफलता मिली और रेस्क्यू टीम ने राजीव प्रताप के शव को बरामद किया।पुलिस उपाधीक्षक जनक पंवार का कहना है कि राजीव प्रताप के शव की शिनाख्त परिजनों के द्वारा की जा चुकी है और अब पोस्टमार्टम कार्यवाही की जा रही है साथ ही अग्रिम जो भी विधिक कार्रवाई होगी वह जारी रहेगी।वहीं मौके उप जिलाधिकारी डुंडा देवानंद शर्मा भी मौजूद है।



No comments:

Post a Comment