उत्तरकाशी -गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक वाहन में लगी आग - PiyushTimes.com | Uttarkashi News

ब्रेकिंग न्यूज़




Wednesday, September 24, 2025

उत्तरकाशी -गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक वाहन में लगी आग

उत्तरकाशी -गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक वाहन में लगी आग





उत्तरकाशी।।। गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग लाटा मल्ला के पास आज लगभग प्रात 4:45 बजे एक महिंद्रा टेंपो वाहन पर आग लग गई जिससे टेंपो जलकर क्षतिग्रस्त हो गया गनीमत रहा जब टेम्पो वाहन में आग लगी तो वाहन में कोई भी व्यक्ति सवार नहीं था।वहीं आग लगने की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और टेम्पो में लगी आग को बुझाने की कोशिश की लेकिन टेम्पो पर लगी को पुलिस के जवान काबू नहीं कर पाए और टेम्पो जलकर राख हो गया वहीं बताया जा रहा है कि टेम्पो मोहम्मद नसीम निवासी जिला बिजनौर उत्तर प्रदेश वालों का है।




No comments:

Post a Comment