उत्तरकाशी-नवनिर्वाचित जिला पंचायत अध्यक्ष रमेश चौहान ने क्षेत्र के आराध्य हरि महराज का आशीर्वाद लेकर जिलाधिकारी ने रमेश चौहान को दिलाई पद और गोपनीयता की शपथ - PiyushTimes.com | Uttarkashi News

ब्रेकिंग न्यूज़




Monday, September 1, 2025

उत्तरकाशी-नवनिर्वाचित जिला पंचायत अध्यक्ष रमेश चौहान ने क्षेत्र के आराध्य हरि महराज का आशीर्वाद लेकर जिलाधिकारी ने रमेश चौहान को दिलाई पद और गोपनीयता की शपथ

उत्तरकाशी-नवनिर्वाचित जिला पंचायत अध्यक्ष रमेश चौहान ने क्षेत्र के आराध्य हरि महराज का आशीर्वाद लेकर जिलाधिकारी ने रमेश चौहान को दिलाई पद और गोपनीयता की शपथ






उत्तरकाशी।।जनपद मुख्यालय के विकास भवन  रामलीला मैदान लड़ाडी में नवनियुक्त जिला पंचायत अध्यक्ष रमेश चौहान ने क्षेत्र के आराध्य भगवान हरि महराज का आशीर्वाद लेकर जिलाधिकारी ने नवनिर्वाचित अध्यक्ष रमेश चौहान को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई साथ ही उपाध्यक्ष अंशिका जगूड़ी एवं जिला पंचायत के  सदस्यों ने भी शपथ ली  इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने वर्चुअल माध्यम से नव निर्वाचित अध्यक्ष, उपाध्यक्ष एवं सदस्यगणों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी। बताते चले कि रमेश चौहान भारतीय जनता पार्टी के पूर्व में जिला अध्यक्ष रह चुके हैं और रमेश चौहान राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रशिक्षित स्वयंसेवक है और संघ में अच्छी पकड़ रखते हैं। राजनीति में जिला अध्यक्ष पद पर संवैधानिक  रूप से रमेश चौहान का यह पहला कदम है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भी संदेश भेजकर जिला पंचायत अध्यक्ष सहित सभी सदस्यों को शुभकामनाएं दी।।






जिलाधिकारी ने शपथ ग्रहण समारोह में सम्बोधित करते हुए त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में निर्वाचित सभी प्रतिनधियों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी। जिलाधिकारी ने कहा कि सरकार की योजनाओं,नीतियों को निर्धारित करने और अंतिम छोर के व्यक्ति तक सरकार की योजनाओं को पहुंचाने में आप सबकी महत्वपूर्ण भूमिका रहती है। गंगोत्री और पुरोला विधायक सुरेश चौहान, दुर्गेश्वर लाल,दर्जा राज्य मंत्री रामसुंदर नोटियाल, जगत चौहान, प्रताप पंवार,जिलाध्यक्ष भाजपा नागेंद्र चौहान ने भी नवनिर्वाचित अध्यक्ष,उपाध्यक्ष और सदस्यों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी। तथा उत्तरकाशी जनपद  के इतिहास में पहली बार निर्विरोध जिला पंचायत अध्यक्ष बनने पर जिला पंचायत की पूरी टीम को शुभकामनाएं दी। 





नव निर्वाचित जिला पंचायत अध्यक्ष रमेश चौहान ने कहा कि इस समय जनपद आपदा की मार झेल रहा है। रमेश चौहान ने कहा कि मेरी  प्राथमिकता में जनपद में समावेशी विकास,आधारभूत संरचनाओं का सुदृढ़ीकरण, शिक्षा एवं स्वास्थ्य सेवाओं की बेहतरी तथा सड़कों की कनेक्टिविटी में सुधार तथा बागवानी को प्रोत्साहित करना रहेगी उन्होंने कहा कि आपदा के दृष्टिगत हमारा जिला संवेदनशील जोन में है और पूरा जिला वर्तमान में भीषण आपदा से जूझ रहा है। ऐसे में हमारी बहुत बड़ी जिम्मेदारी है कि जन जीवन को शीघ्र सामान्य स्थिति में लाया जाए। 





इस शपथ ग्रहण समारोह के अवसर पर गंगोत्री विधायक सुरेश चौहान,पुरोला विधायक दुर्गेश्वर लाल, दर्जा राज्य मंत्री रामसुंदर नौटियाल,जगत सिंह चौहान, प्रताप पंवार, बीजेपी के प्रदेश महामंत्री आदित्य कोठारी,भाजपा जिलाध्यक्ष नागेंद्र सिंह चौहान,पूर्व विधायक केदार सिंह रावत,चारधाम के पूर्व उपाध्यक्ष सूरत राम नौटियाल,पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष नत्थी लाल शाह, ब्लॉक प्रमुख डुंडा रणदीप परमार,मोरी रणदेव राणा, भटवाडी़ ममता पंवार, मुख्य विकास अधिकारी एस.एल.सेमवाल सहित अन्य अधिकारी और जनप्रतिनिधिगण उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment