उत्तरकाशी-गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर वाहन दुर्घटनाग्रस्त वाहन में सवार एक की मौत,एक घायल
उत्तरकाशी।।जनपद में गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग डबरानी के पास कल देर शाम एक वाहन दुर्घटनाग्रस्त होकर 60 से 65 मीटर नीचे खाई में जा गिरा रेस्क्यू टीमों के द्वारा काफी खोजबीन के बाद एक व्यक्ति जिसकी दुर्घटना में मृत्यु हुई है ।जबकि वाहन में सवार एक व्यक्ति घायल हुआ है।वहीं आपदा स्वयंसेवक राजेश रावत का कहना है कि जैसे ही घटना की सूचना मिली तो तत्काल रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंची और रेस्क्यू कार्य में जुट गई थी राजेश रावत का कहना है कि घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि एक व्यक्ति घायल हुआ है।घायल को अस्पताल पहुंचाया गया जबकि मृतक व्यक्ति के शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल लाया जा रहा है।घायल और मृतक त्यूणी देहरादून के बताए जा रहे है।
No comments:
Post a Comment