उत्तरकाशी-स्यानाचट्टी डूबने की कगार पर, स्कूल, बाजार ,होटल,पुलिस चौकी सहित पुल हुआ जलमग्न,लोगों में दहशत का माहौल - PiyushTimes.com | Uttarkashi News

ब्रेकिंग न्यूज़




Friday, August 22, 2025

उत्तरकाशी-स्यानाचट्टी डूबने की कगार पर, स्कूल, बाजार ,होटल,पुलिस चौकी सहित पुल हुआ जलमग्न,लोगों में दहशत का माहौल

उत्तरकाशी-स्यानाचट्टी डूबने की कगार पर, स्कूल, बाजार ,होटल,पुलिस चौकी सहित पुल हुआ जलमग्न,लोगों में दहशत का माहौल 





उत्तरकाशी।।जनपद के यमुनोत्री यात्रा का मुख्य पड़ाव स्यानाचट्टी में कल गुरुवार को कुपड़ा गाड़ के उफान पर आने और भारी भूस्खलन के कारण स्यानाचट्टी में यमुना नदी में पानी की निकासी बंद होने पर नदी में दुबारा झील बन गई। यमुना नदी में भारी सिल्ट जमा होने से नदी का तल ऊपर उठ गया और देखते ही देखते उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, होटल्स,पुल व पुलिस चौकी का पहला तल जलमग्न हो गया। पानी दूसरे तल के लेंटर तक पहुंच गया। यहां तक कि माध्यमिक विद्यालय भी जलमग्न हो गया ओर गढ़वाल मंडल का गेस्ट हाउस भी पानी की चपेट में आ गया।





स्याना चट्टी में कल जलस्तर तेजी से बढ़ा तो तत्काल पुलिस प्रशासन की ओर से अनाउंसमेंट कर लोगों को सचेत किया गया।करीब 35 परिवारों को सुरक्षित स्थानों पर शिफ्ट किया गया।स्याना चट्टी में झील बनने की सूचना मिलते ही जिलाधिकारी प्रशांत कुमार आर्य आपदा कंट्रोल रूम में पहुंचे और स्थिति का पर नजर बने हुए हैं तत्काल एनडीआरएफ ,एसडीआरएफ रेस्क्यू टीमों को राफ्टिंग बोट के साथ मौके पर भेजा गया लेकिन पीड़ितों का कहना है कि जिला प्रशासन ने समय रहते यमुना नदी में झील ना बने इसका स्थाई समाधान नहीं निकला जिस कारण आज यह स्थिति बन गई है।स्याना चट्टी डूबने की कगार पर है।



No comments:

Post a Comment