उत्तरकाशी-राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित ओपन टनल पर मंडराया खतरा,ओपन टनल के ऊपर लैंडस्लाइड करोड़ों रुपए की लगात से हुए निर्माण कार्य पर सवालिया निशान - PiyushTimes.com | Uttarkashi News

ब्रेकिंग न्यूज़




Thursday, August 21, 2025

उत्तरकाशी-राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित ओपन टनल पर मंडराया खतरा,ओपन टनल के ऊपर लैंडस्लाइड करोड़ों रुपए की लगात से हुए निर्माण कार्य पर सवालिया निशान

उत्तरकाशी-राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित ओपन टनल पर मंडराया खतरा,ओपन टनल के ऊपर लैंडस्लाइड करोड़ों रुपए की लगात से हुए निर्माण कार्य पर सवालिया निशान





उत्तरकाशी।।जनपद मुख्यालय के नजदीक गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग बड़ेथी चुंगी के पास ओपन टनल के ऊपर बारिश के कारण बड़ा लैंडस्लाइड हुआ है। जिससे लगातार ओपन टनल पर खतरा मंडरा रहा है बताते चलें कि इस टनल का निर्माण 50 करोड रुपए से भी अधिक की लागत से NHIDCL कंपनी ने किया है लेकिन करोड़ों रुपए खर्च करने के बाद भी पूर्व में कंपनी के द्वारा टनल के ऊपर सुरक्षात्मक कार्य पूर्ण रूप से नहीं किए गए।जिस कारण आज ओपन टनल को खतरा उत्पन्न हो गया है।टनल के ऊपर लैंडस्लाइड होने से टनल पर लगातार खतरा बना हुआ है यह ओपन टनल गंगोत्री यात्रा सहित समसामरिक दृष्टि से चीन बॉर्डर को जोड़ती है स्थानीय लोगों का कहना है कि यदि जल्द ही टनल के ऊपर सुरक्षात्मक कार्य नहीं करवाए गए तो ओपन टनल को बड़ा नुकसान हो सकता है।




वहीं जानकारों की माने तो टनल के निचले हिस्से में भी भागीरथी नदी के ऊपर बड़ा खतरा है। क्योंकि एक-डेढ साल पूर्व टनल के निचले हिस्से में बड़ा भूस्खलन हुआ था । आनन फानन में ओपन टनल के निचले हिस्से में सुरक्षात्मक कार्य किए गए।वहीं स्थानीय लोगों का कहना कि ओपन टनल न तो ऊपर से सुरक्षित है न भागीरथी नदी से आखिर करोड़ों रुपए खर्च करने के बाद भी इतनी बड़ी एजंसी कैसे सवालों के घेरे में है।साथ ही ऐसे लैंडस्लाइड जॉन पर क्या भूगर्भीय निरीक्षण नहीं करवाया गया क्या इतनी महत्वपूर्ण ओपन टनल का भूगर्भीय निरीक्षण करवाया गया कि नहीं स्थानीय लोगों का कहना कि बॉर्डर रोड ऑर्गनाइजेशन जैसी जिम्मेदार कंपनी पर सवालिया  निशान खड़े होते हैं..स्थानीय लोगों का कहना कि घन्य है सिस्टम।।



No comments:

Post a Comment