उत्तरकाशी-आपदा पीड़ितों के लिए 520 पैकटों की राहत सामग्री जिला प्रशासन को सौंपी - PiyushTimes.com | Uttarkashi News

ब्रेकिंग न्यूज़




Monday, August 11, 2025

उत्तरकाशी-आपदा पीड़ितों के लिए 520 पैकटों की राहत सामग्री जिला प्रशासन को सौंपी

उत्तरकाशी-आपदा पीड़ितों के लिए 520 पैकटों की राहत सामग्री जिला प्रशासन को सौंपी





उत्तरकाशी।। धराली में आई आपदा ने धराली गांव में बहुत ज्यादा नुकसान पहुंचाया और ग्रामीणों के मकान, होटल ,दुकान बागवानी सभी क्षतिग्रस्त हो गए वही लगातार केंद्र सरकार और राज्य सरकार की तरफ से रेस्क्यू कार्य किया जा रहा है और आपदा पीड़ितों के लिए राहत सामग्री भेजी जा रही है। अब एनजीओ भी आपदा पीड़ितों के सहयोग के लिए आगे आए हैं राज विद्या केंद्र दिल्ली की ओर से स्थानीय स्वयंसेवकों ने भी राहत सामग्री वितरण में अपना सहयोग किया और 520 पैकेट खाद्य सामग्री के जिला प्रशासन को सौंपे राज विद्या केंद्र ने जिला प्रशासन को आश्वासन दिया है कि आगे भी आपदा पीड़ितों का हर संभव सहयोग करते रहेंगे। राहत सामग्री में सहयोग करने वाले स्वयंसेवकों में  बी. पी. विजल्वाण, डा. शूरवीर भण्डारी,त्रिलोक विष्ट, प्रदीप विष्ट, साब सिंह सेमवाल, कुलदीप बिष्ट, प्रवीण परमार, शैला भंडारी, सरिता,आदि मौजूद रहे।




No comments:

Post a Comment