उत्तरकाशी -भाजपा अधिकृत प्रत्याशी रमेश चौहान निर्विरोध निर्वाचित जिला पंचायत अध्यक्ष बने ,नवनियुक्त अध्यक्ष ने कहा विकास की नई लकीर खींचेंगे - PiyushTimes.com | Uttarkashi News

ब्रेकिंग न्यूज़




Thursday, August 14, 2025

उत्तरकाशी -भाजपा अधिकृत प्रत्याशी रमेश चौहान निर्विरोध निर्वाचित जिला पंचायत अध्यक्ष बने ,नवनियुक्त अध्यक्ष ने कहा विकास की नई लकीर खींचेंगे

उत्तरकाशी -भाजपा अधिकृत प्रत्याशी रमेश चौहान निर्विरोध निर्वाचित जिला पंचायत अध्यक्ष बने ,नवनियुक्त अध्यक्ष ने कहा विकास की नई लकीर खींचेंगे

 



उत्तरकाशी।। जिला पंचायत अध्यक्ष पद पर भाजपा अधिकृत प्रत्याशी रमेश चौहान निर्विरोध निर्वाचित होने पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने रमेश चौहान को फूल मालाओं से स्वागत किया रमेश चौहान ने कहा कि भगवान भोलेनाथ और मां भगवती गंगा के आशीर्वाद से  जिला पंचायत के माध्यम से जनपद उत्तरकाशी को विकास की नई ऊंचाईयों पर पहुंचाएंगे लोगों की हमसे काफी अपेक्षाएं है जिस पर खरा उतरने की कोशिश करेंगे। नवनियुक्त जिला पंचायत अध्यक्ष ने कहा कि चुनौतियों को पार करते हुए आगे बढ़ेंगे  और जनपद में विकास की लंबी लकीर खींचेंगे मुझे जो जनता ने दायित्व दिया है जन मानस के विश्वास पर खरा उतरूंगा।



बताते चले कि रमेश चौहान राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ पृष्ठभूमि से जुड़े हुए हैं और राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ तृतीय वर्ष प्रशिक्षण प्राप्त है।और संघ के विभिन्न पदों रहे है साथ ही राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के बड़े पदाधिकारी स्वर्गीय डॉ नित्यानंद जी के काफी नजदीकी और भारतीय जनता पार्टी के पूर्व जिला अध्यक्ष रह चुके हैं। और भारतीय जनता पार्टी ने रमेश चौहान को इस समय  जिला पंचायत उत्तरकाशी अध्यक्ष पद पर प्रत्याशी घोषित किया और उत्तरकाशी में जिला पंचायत अध्यक्ष पद पर सभी जिला पंचायत सदस्यों ने रमेश चौहान को निर्विरोध जिला पंचायत अध्यक्ष बनाया साथ ही मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भी नव निर्वाचित जिला पंचायत अध्यक्ष रमेश चौहान को हार्दिक शुभकामनाएं और बधाई दी है।




No comments:

Post a Comment