उत्तरकाशी-मातली हेलीपैड पर अपनों का इंतजार कर रहे परिजनों को आते देख बिलख बिलख रो पड़े धारली गांव के ग्रामीण, टकटकी लगाए बैठे कि शायद कोई हेलीकॉप्टर उनके परिजनों को सकुशल लेकर आएं
उत्तरकाशी।।जनपद के सीमांत ब्लॉक भटवाड़ी के अंतर्गत एक खूबसूरत और पर्यटक स्थल धराली जहां पर यात्रा सीजन या शीतकालीन में पर्यटकों का आने सिलसिला जारी रहता है।लेकिन धराली में आए सैलाब के बाद सबसे ज्यादा नुकसान धारली गांव के ग्रामीणों का हुआ है वहीं लगातार अपने लोगों का इंतजार कर रहे हैं धराली गांव के निवासी जो उत्तरकाशी में रहते हैं जब हेलीपैड मातली में हेलीकॉप्टर से रेस्क्यू करते अपने लोगों को हेलीकॉप्टरों से उतरते देख रहे या इंतजार कर रहे है तो महिलाएं अपने परिजनों के गले लगकर फूट-फूट कर रो रही है।

 |
|
उत्तरकाशी धराली आपदा के कुछ समय बाद मोबाइल कनेक्टिविटी समाप्त हो गई थी। जिस कारण धराली के ग्रामीणों का अपने लोगों से संपर्क नहीं हो पा रहा था और लोग के मन ऐसी स्थिति बनी थी अपने लोग सुरक्षित है भी कि नहीं लेकिन जैसे ही मातली हेलीपैड पर धारली में फंसे धारली के ग्रामीण उतर रहे तो उनका इंतजार कर रहे परिजन हेलीकॉप्टर से परिजनों को उतरकर देखकर बिलख बिलख कर रो रहे हैं और खुशी भी हो रही हैं कि अपने लोग जिंदा है लेकिन ऐसे भी लोग हैं जो अभी भी अपने लोगों का इंतजार कर रहे हैं और उम्मीद लगाए बैठे हैं कि शायद कोई ना कोई हेलीकॉप्टर उनके परिजनों को अवश्य लाएगा।।
 |
|
उत्तरकाशी धराली आपदा पीड़िता प्रत्यक्षदर्शी एक महिला और उनके पति का कहना है कि जब आपदा आई तो हम लोग ऊपर जंगलों की तरफ भाग गए इसलिए हमारी जान बच गई।लेकिन अभी कई ग्रामीण और अन्य लोग लापता है।आपदा पीड़ित महिला बताया कि हमारा मकान, होटल ,गाड़ी सब चंद मिनट में मालवे में दब गए और सालों की मेहनत कुछ क्षण में ही मिट्टी में मिल गई तिनका तिनका जोड़कर हमने आशियाने बनाए थे लेकिन प्रकृति ने ऐसी आपदा की मार दी कि जिसके जख्म भरने में शायद वर्षों लगेंगे।वहीं मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी आज फिर आपदा ग्रस्त क्षेत्र में गए और आपदा पीड़ितों से मुलाकात की कल रक्षाबंधन है और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी आपदाग्रस्त क्षेत्र धराली में पहुंचे और आपदा पीड़ितों से मुलाकात की तो एक महिला ऐसी थी जिन्होंने अपने साड़ी का एक किनारा फाड़कर मुख्यमंत्री को रक्षा सूत्र पहनाया और कहा कि आप हमारे लिए भगवान श्री कृष्ण हो क्योंकि इस समय धराली के ग्रामीण आपदा से हुए नुकसान से काफी परेशान है लेकिन फिर भी महिलाओं ने मुख्यमंत्री को और रक्षा सूत्र पहनाया।
No comments:
Post a Comment