उत्तरकाशी-हरेला पर्व पर खुरमोला और मेणा गाड़ में बड़े स्तर पर किया गया पौधा रोपण नगरपालिका अध्यक्ष और प्रभागीय वनाधिकारी रहे मौजूद
![]() |
उत्तरकाशी।।टिहरी डैम वन प्रभाग द्वितीय, उत्तरकाशी ने मेरा वोट मेरी पहचान, मेरा वृक्ष मेरी जान इस स्लोगन के साथ खुरमोला गाड़ राज़ी, नगर पालिका बाड़ाहाट के मैणा गाड़ क्षेत्र में हरेला पर्व पर बड़े स्तर पर विभिन्न प्रजातियों के पौधों का रोपण किया गया।इस अवसर नगर पालिका अध्यक्ष भूपेन्द्र सिंह चौहान, पर्यावरण प्रेमी प्रताप सिंह पोखरियाल प्रभागीय वनाधिकारी टिहरी डैम वन प्रभाग द्वितीय, सहित राजकीय कन्या उच्च प्राथमिक विद्यालय एवं प्राथमिक विद्यालय ज्ञानसू के छात्र छात्राओं ने एक पेड़ मां के नाम पौधा रोपण किया प्रभागीय वनाधिकारी टिहरी डैम ने कहा कि टिहरी डैम वन प्रभाग द्वितीय के प्रभागीय कार्यालय के कर्मचारियों एवं खुरमोला गाड़ के कर्मचारियों सहित आम नागरिकों ने वृक्षारोपण कार्यक्रम में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। रोपित किए गए पौधों के संरक्षण को लेकर अपनी जिम्मेदारी ली पर्यावरण के संरक्षण व संवर्धन में हरेला पर्व एक विशेष महत्व है।
![]() |
"जी रये, जागि रये" इन गढ़वाली गीत की पंक्तियों का अर्थ सदा जीते रहे व खुशहाल और समृद्धि रहो और हमेशा विपरीत परिस्थितियों में भी वृक्षों की तरह फलते रहो इन्हीं भावों को हरियाली व खुशहाली के साथ परम्पराओं का प्रतीक भी मना जाता है।टिहरी डैम वन प्रभाग के नेतृत्व में हरेला पर्व पर समूहिक जन सहभागिता के तहत विभिन्न अधिकारियों, कर्मचारियों, दैनिक श्रमिकों एवं नगर क्षेत्र के वरिष्ठ नागरिक सहित छात्र छात्राओं द्वारा बड़ी संख्या में पौध रोपण किया गया पौधा रोपण में माल्टा, अमरूद ,आंवला सहित विभिन्न प्रजातियों के पौधों का रोपण किया गया।
![]() |
"एक पेड़ मां के नाम" रोपित कर हम सभी इस अर्थ को फलीभूत कर पौधों के संरक्षण में अपना योगदान अवश्य प्रदान करें।






No comments:
Post a Comment