उत्तरकाशी-गांव की सरकार बनाने में मतदाताओं में भारी उत्साह, जनपद के 3 विकासखंडों के 272 पोलिंग बूथ पर चल रहा शांतिपूर्ण मतदान,दिन 2 बजे तक हुई 49.50 प्रतिशत वोटिंग - PiyushTimes.com | Uttarkashi News

ब्रेकिंग न्यूज़




Thursday, July 24, 2025

उत्तरकाशी-गांव की सरकार बनाने में मतदाताओं में भारी उत्साह, जनपद के 3 विकासखंडों के 272 पोलिंग बूथ पर चल रहा शांतिपूर्ण मतदान,दिन 2 बजे तक हुई 49.50 प्रतिशत वोटिंग

उत्तरकाशी-गांव की सरकार बनाने में मतदाताओं में भारी उत्साह, जनपद के 3 विकासखंडों के 272 पोलिंग बूथ पर चल रहा शांतिपूर्ण मतदान,दिन 2 बजे तक हुई 49.50 प्रतिशत वोटिंग





उत्तरकाशी।। जनपद के तीन विकासखंड मोरी ,पुरोला और नौगांव के 249 ग्राम पंचायतों के  272 पोलिंग बूथों पर आज सुबह से मतदान शांतिपूर्वक चल रहा है। 51596 महिला और 54746 पुरुष कुल 106342 मतदाता मतदान कर रहे है।हालांकि सुबह जनपद में तेज बारिश हुई थी लेकिन फिर भी मतदाताओं का मतदान के प्रति काफी उत्साह दिखाई दे रहा है मतदाता भारी संख्या में मतदान स्थल  में  मतदान करने के लिए आ रहे हैं 





प्रथम चरण के मतदान के लिए पूरा प्रशासनिक अमला यमुना घाटी में तैनात है और चप्पे चप्पे पर पुलिस बल मुस्तैद है।मत प्रतिशत की बात करें तो जनपद के विकासखंड नौगांव में 47.44 प्रतिशत मतदान ,पुरोला विकासखंड में 55.75 प्रतिशत मतदान,नौगांव विकासखंड में 48.60 प्रतिशत हुआ मतदान हुआ है और तीनों विकासखंड में दिन 2:00 बजे तक 49.50 प्रतिशत  मतदान हुआ है अगर मतदान का प्रतिशत इसी प्रकार रहा तो मत प्रतिशत के बढ़ाने की काफी आशंका है। जो लोकतंत्र के लिए एक अच्छा संकेत है।





No comments:

Post a Comment