उत्तरकाशी-त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव प्रथम चरण का मतदान हुआ सम्पन्न, मतदान को लेकर मतदाताओं में दिखा भारी उत्साह,82.49 रहा मतदान प्रतिशत - PiyushTimes.com | Uttarkashi News

ब्रेकिंग न्यूज़




Friday, July 25, 2025

उत्तरकाशी-त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव प्रथम चरण का मतदान हुआ सम्पन्न, मतदान को लेकर मतदाताओं में दिखा भारी उत्साह,82.49 रहा मतदान प्रतिशत

उत्तरकाशी-त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव प्रथम चरण का मतदान हुआ सम्पन्न, मतदान को लेकर मतदाताओं में दिखा भारी उत्साह,82.49 रहा मतदान प्रतिशत






उत्तरकाशी।।जनपद के तीन विकासखंड नौगांव, पुरोला और मोरी में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव कल संपन्न हो गया गांव की सरकार बनाने के लिए कल हुए मतदान में मतदाताओं में मतदान को लेकर भारी उत्साह देखने को मिला,हालांकि वृहस्पतिवार सुबह को जनपद में तेज बारिश हुई थी। लेकिन बावजूद इसके  272 पोलिंग बूथों पर मतदाताओं की लंबी लंबी कतार लगी रही और ओवरऑल तीनों विकासखंड में लगभग 82.49 प्रतिशत मतदान हुआ। जनपद के तीन विकासखंडो नौगांव में 81.68 प्रतिशत, पुरोला 84.03 प्रतिशत और मोरी में 82.80 प्रतिशत मतदान हुआ प्रथम चरण की मतदान प्रक्रिया सम्पन्न होने के बाद सभी पोलिंग पार्टियों का विकासखंड मुख्यालय में पहुंचने का सिलसिला अभी भी जारी है। कड़ी सुरक्षा के बीच सभी मतपेटियों को विकासखंड नौगांव ,पुरोला और मोरी में बनाए गए स्ट्रांग रूम में रखा जा रहा है।कई प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला मत पेटियों बंद हो गया अब जब  मतगणना 31 जुलाई 2025 होगी। तो पता चलेगा कि किसकी होती विजय और कौन होता मायूस वहीं प्रथम चरण में हुए अच्छे मतदान प्रतिशत से जिला प्रशासन काफी खुश है। अच्छा मतदान प्रतिशत लोकतंत्र के लिए अच्छा संदेश माना जा रहा है।





No comments:

Post a Comment