उत्तरकाशी-कल होगा प्रथम चरण का चुनाव कई प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला होगा मत पेटियों में बंद,जनपद के 03 विकासखंडों में 2 सुपर जोनल मजिस्ट्रेट,7 जोनल मजिस्ट्रेट और 36 सेक्टर मजिस्ट्रेट किए गए नियुक्त, जिलाधिकारी ने दूरस्थ मतदान स्थलों का किया निरीक्षण - PiyushTimes.com | Uttarkashi News

ब्रेकिंग न्यूज़




Wednesday, July 23, 2025

उत्तरकाशी-कल होगा प्रथम चरण का चुनाव कई प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला होगा मत पेटियों में बंद,जनपद के 03 विकासखंडों में 2 सुपर जोनल मजिस्ट्रेट,7 जोनल मजिस्ट्रेट और 36 सेक्टर मजिस्ट्रेट किए गए नियुक्त, जिलाधिकारी ने दूरस्थ मतदान स्थलों का किया निरीक्षण

उत्तरकाशी-कल होगा प्रथम चरण का चुनाव कई प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला होगा मत पेटियों में बंद,जनपद के 03 विकासखंडों में 2 सुपर जोनल मजिस्ट्रेट,7 जोनल मजिस्ट्रेट और 36 सेक्टर मजिस्ट्रेट किए गए नियुक्त, जिलाधिकारी ने दूरस्थ मतदान स्थलों का किया निरीक्षण 




-:जनपद में पंचायत चुनाव के  प्रथम चरण के शांतिपूर्ण मतदान हेतु नौगांव, पुरोला और मोरी विकासखंडों के स्थलीय निरीक्षण पर जिला निर्वाचन अधिकारी


-: डी.एम. ने कहा पंचायत चुनाव को पारदर्शिता पूर्ण सम्पन्न करवाना और शांति-व्यवस्था बनाए रखना पहली प्राथमिकता 


 -: डी एम ने मोरी ब्लॉक के सीमांत क्षेत्र आराकोट पहुंचकर दूरस्थ मतदान स्थल डगोली,गोकुल, मोन्ड़ा, माकुडी, का किया निरीक्षण



-:शांतिपूर्ण मतदान  के लिए चप्पे चप्पे  सुरक्षा कर्मी तैनात



उत्तरकाशी।।जनपद में त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन –2025 के लिए प्रथम चरण में जनपद के तीन विकासखंडों नौगांव, पुरोला और मोरी में कल 24 जुलाई को मतदान होगा। प्रथम चरण में  24 जुलाई 2025 को नौगांव, पुरोला एवं मोरी विकासखंडों के अंतर्गत कुल 272 पोलिंग बूथों पर मतदान सम्पन्न कराया जाएगा। प्रथम चरण में दूरस्थ मतदान स्थलों की 81 पोलिंग पार्टियां कल रवाना की गई थी। तीनों विकासखंडों की 191 पोलिंग पार्टियों को आज रवाना किया गया। नौगांव विकासखण्ड से आज 114 , पुरोला से 45 तथा विकासखण्ड मोरी से 32 पोलिंग पार्टियों रवाना की गई।





जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी प्रशांत आर्य ने तीनों विकासखंडों में होने वाले मतदान को स्वतंत्र, निष्पक्ष और शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न कराने के लिए स्थलीय निरीक्षण किया। जिला निर्वाचन अधिकारी ने आज राजकीय इंटर कॉलेज मोरी पहुंचकर मतदान सामग्री वितरण केंद्र की व्यवस्थाओं का जायजा लिया तथा मोरी से आज रवाना की गई 32 पोलिंग पार्टियों को वितरित की गई मतदान सामग्री का निरीक्षण किया और कार्मिकों को ईमानदारी एवं निष्ठा से अपने कर्तव्यों का निर्वाह करने के निर्देश।




वहीं जिलाधिकारी ने मोरी राजकीय इंटर कॉलेज में बनाए गए स्ट्रांग रूम, निर्वाचन अधिकारी कक्ष और कार्मिकों के लिए की गई भोजन आदि की व्यवस्थाओं सहित सभी इंतजामों का जायजा लिया। मोरी विकासखण्ड के आराकोट क्षेत्र के दुरस्त गांव माकुड़ी, डागोली तक पहुंचकर जिला निर्वाचन अधिकारी ने पोलिंग बूथों पर व्यवस्थाओं का भी जायजा लिया।जनपद में त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन-2025 के शांतिपूर्ण,निष्पक्ष एवं सफलतापूर्वक सम्पन्न कराने हेतु समस्त तैयारियां पूर्ण कर ली गई है मतदान को संपन्न कराने के लिए प्रथम चरण में जिले के तीनो विकासखंडों में 2 सुपर जोनल मजिस्ट्रेट, 07 जोनल मजिस्ट्रेट व 36 सेक्टर मजिस्ट्रेट की नियुक्ति की गई है।और सुरक्षा के व्यापक प्रबंध सुनिश्चित किए गए हैं।

No comments:

Post a Comment