उत्तरकाशी-खाई में गिरने से लापता हुए कावड़ यात्री की रेस्क्यू टीम द्वारा दूसरे दिन भी खोजबीन जारी
उत्तरकाशी।।जनपद के तहसील भटवाडी अन्तर्गत गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर कल रात्रि लगभग 09ः00 बजे एक कावड यात्री से दीपक पुत्र बाउ, उम्र 18 वर्ष, निवासी- हिसार, हरियाणा। गंगोत्री से पैदल कावड लेकर उत्तरकाशी आते समय गंगनानी के निकट नागदेवता मन्दिर के पास अचानक लगभग 250 मीटर नीचे खाई में गिर गया सूचना मिलते ही रेस्क्यू टीम एस0डी0आर0एफ, पुलिस, मेडिकल टीम 108 एम्बुलेंस उपकरणों सहित घटनास्थल पर पहुंची टीम घटनास्थल पर पहुॅचने पर खाई में गिरे कावड यात्री को रात्रि 1ः00 बजे तक खोजबीन की गई लेकिन कावड यात्री का कोई पता नही चल पाया। रात्रि होने और क्षेत्र में बारिश होने के कारण रेस्क्यू अभियान रोक दिया गया था।
वहीं आज प्रातः 08ः00 बजे पुनः एन0डी0आर0एफ0 के 19 जवान, एस0डी0आर0एफ0 के10 जवान, पुलिस के 07 जवान , राजस्व विभाग के 05 कर्मी एवं मडिकल टीम-03, एम्बुलेंस कुल-44 लोग द्वारा लापता कावड की खोजबीन शुरू की गई लेकिन लापता कावड यात्री का आज भी कोई पता नही चल पाया है। साथ ही खोजबीन जारी है।
No comments:
Post a Comment