उत्तरकाशी-गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर पेड़ से टकराकर दुर्घटनाग्रस्त हुई कार ,घटना में 4 लोग गम्भीर घायल - PiyushTimes.com | Uttarkashi News

ब्रेकिंग न्यूज़




Saturday, July 12, 2025

उत्तरकाशी-गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर पेड़ से टकराकर दुर्घटनाग्रस्त हुई कार ,घटना में 4 लोग गम्भीर घायल

उत्तरकाशी-गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर पेड़ से टकराकर  दुर्घटनाग्रस्त हुई कार ,घटना में 4 लोग गम्भीर घायल





उत्तरकाशी।।। गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग देवीधर राजकीय बालिका इंटर कॉलेज नोलियासौड के पास एक सेंट्रो कार एक पेड़ से टकराकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई।कार में सवार 4 लोग गम्भीर घायल हुए है।गनीमत रही कार पेड़ से टकराई नहीं तो बड़ा हादसा हो जाता घटना की सूचना मिलते ही रेस्क्यू टीम घटनास्थल पर पहुंची और वाहन संख्या UK 07V.9010 सेंट्रो कार से घायल लोगों का रेस्क्यू कर वहीं चारों व्यक्ति वाहन में फंसे होने के कारण कार का दरवाजा तोड़कर घायल व्यक्तियों को निकालकर  108 की मदद से घायलों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र डुंडा और जिला चिकित्सालय उत्तरकाशी पहुंचाया बताया जा रहा है कि घायलों की स्थिति गंभीर बनी हुई है।कार में सवार सभी लोग स्थानीय  बताए जा रहे है।



घायल व्यक्तियों के नाम-:

 1-:उत्तम पुत्र सुंदरलाल निवासी बोर्न उत्तरकाशी उम्र 19 वर्ष।

2-:आशीष भारती पुत्र राकेश भारती निवासी ग्राम ब्याली बड़कोट उम्र 30 वर्ष।

3-:गगन पुत्र मोहन निवासी बोन उत्तरकाशी उम्र 28 वर्ष।

4-:कैलाश पुत्र लक्ष्मण निवासी जुणगा धरासू उम्र 30 वर्ष।

No comments:

Post a Comment