उत्तरकाशी-हर्षिल- मुखवा-जांगला मोटर मार्ग के निर्माण को लेकर मुखवा में संबंधित अधिकारियों, ग्रामीणों, संस्थाओं के पदाधिकारियों साथ जिलाधिकारी ने की समीक्षा बैठक जल्द निस्तारण का दिया भरोसा - PiyushTimes.com | Uttarkashi News

ब्रेकिंग न्यूज़




Thursday, July 10, 2025

उत्तरकाशी-हर्षिल- मुखवा-जांगला मोटर मार्ग के निर्माण को लेकर मुखवा में संबंधित अधिकारियों, ग्रामीणों, संस्थाओं के पदाधिकारियों साथ जिलाधिकारी ने की समीक्षा बैठक जल्द निस्तारण का दिया भरोसा

उत्तरकाशी-हर्षिल- मुखवा-जांगला मोटर मार्ग के निर्माण को लेकर मुखवा में संबंधित अधिकारियों, ग्रामीणों, संस्थाओं के पदाधिकारियों साथ जिलाधिकारी ने की समीक्षा बैठक जल्द निस्तारण का दिया भरोसा




-:मार्ग निर्माण के लिए समन्वय बनाकर प्रस्ताव तैयार करने के संबंधित अधिकारियों को दिये निर्देश



उत्तरकाशी।।जिलाधिकारी प्रशांत आर्य ने आज गुरुवार को हर्षिल- मुखवा-जांगला मोटर मार्ग निर्माण हेतु क्षतिपूरक वृक्षारोपण भूमि (CA Land) के लिए राज्य सरकार की भूमि उपलब्ध कराये जाने के मामले के सम्बंध में मुखवा पहुंचकर संबंधित अधिकारियों, ग्रामीणों, गंगा समिति के पदाधिकारियों तथा मुखवा - जांगला मोटर मार्ग समिति के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की।मुखवा क्षेत्र के स्थानीय निवासियों की लंबे समय से चली आ रही सड़क की समस्या को गंभीरता से लेते हुए जिलाधिकारी आज मुखवा पहुंचे और इस संदर्भ में पूर्व में दिये गए निर्देशों पर की गई कार्यवाही की समीक्षा की तथा उक्त मार्ग को लेकर गंगा मंदिर समिति और ग्रामीणों की समस्या को सुना और उनकी समस्या के जल्द निस्तारण का आश्वासन दिया।





जिलाधिकारी ने कहा कि यह मार्ग न केवल आवागमन की सुविधा से बल्कि क्षेत्र के धार्मिक, सांस्कृतिक, सामरिक और आर्थिक विकास के लिए भी अत्यंत महत्वपूर्ण है। जिलाधिकारी द्वारा राज्य योजना के अन्तर्गत जनपद के हर्षिल, मुखवा, जांगला मोटर  मार्ग निर्माण हेतु क्षतिपूरक वृक्षारोपण (CA) के लिए राज्य सरकार की भूमि उपलब्ध कराये जाने के निर्देश दिये गये है और इसके संबंध में संबंधित अधिकारी से जांच कराकर सरकार के स्वामित्व की भूमि का चिन्हीकरण करने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए।




जिलाधिकारी ने कहा कि प्रशासन मुखवा-जांगला मोटर मार्ग को लेकर गंभीर है तथा सभी स्तरों पर मार्ग निर्माण में आ रही बाधाओं का परीक्षण किया जा रहा है । सभी संबंधित विभागों से मार्ग निर्माण में आ रही बाधाओं का जल्द से जल्द निराकरण करने के लिये समन्वय बनाकर कार्य करने और पूरी परियोजना का प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश दिये गए हैं।बैठक में गंगा मंदिर समिति के सचिव सुरेश सेमवाल,सदस्य अशोक सेमवाल,अध्यक्ष गंगा सभा संदीप सेमवाल, अध्यक्ष गंगोत्री व्यापार मंडल अनिल नौटियाल सहित विभिन्न पदाधिकारी ,डीएफओ डी.पी बलूनी , अधिशासी अभियंता लोनिवि अंदीप राणा सहित विभिन्न अधिकारी उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment