उत्तरकाशी-त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए द्वितीय रेंडमाइजेशन हुआ संपन्न,जनपद में 608 मतदान स्थल बनाए गए,चुनावी ड्यूटी में 3355 कर्मियों को किया गया नियुक्त - PiyushTimes.com | Uttarkashi News

ब्रेकिंग न्यूज़




Sunday, July 13, 2025

उत्तरकाशी-त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए द्वितीय रेंडमाइजेशन हुआ संपन्न,जनपद में 608 मतदान स्थल बनाए गए,चुनावी ड्यूटी में 3355 कर्मियों को किया गया नियुक्त

उत्तरकाशी-त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए द्वितीय रेंडमाइजेशन हुआ संपन्न,जनपद में 608 मतदान स्थल बनाए गए,चुनावी ड्यूटी में 3355 कर्मियों को किया गया नियुक्त 





-:जिला निर्वाचन अधिकारी की उपस्थिति में पंचायत चुनाव के लिए द्वितीय रेंडमाइजेशन हुआ संपन्न




उत्तरकाशी।।जनपद में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को निष्पक्ष और पारदर्शी तरीके से संपन्न कराने के लिए  शनिवार को जिला निर्वाचन अधिकारी प्रशांत आर्य की उपस्थिति में विकास भवन में द्वितीय रेंडमाइजेशन प्रक्रिया सफलतापूर्वक पूरी की गई। चुनाव प्रक्रिया में किसी भी प्रकार की अनियमितता कम  करने के उद्देश्य से इस महत्वपूर्ण चरण में मतदान कर्मियों की अंतिम चुनावी ड्यूटी का निर्धारण किया गया। जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी की अध्यक्षता में और विभिन्न संबंधित अधिकारियों की उपस्थिति में यह प्रक्रिया सम्पन्न हुई। बताते चलें कि  रेंडमाइजेशन एक सॉफ्टवेयर-आधारित प्रणाली के माध्यम से किया गया, जो मतदान कर्मियों को यादृच्छिक (random) रूप से मतदान केंद्रों पर नियुक्त करता है।




जिला निर्वाचन अधिकारी का कहना है कि पंचायत सामान्य निर्वाचन के तहत जनपद की सभी ग्राम पंचायतों में सफल चुनाव संपन्न कराने के लिये कुल 608 मतदान स्थल बनाए गए है। तथा मतदान प्रक्रिया को सुचारू रूप से संचालित कराने के लिए से 10 प्रतिशत आरक्षित सहित 671 पोलिंग पार्टी चयनित की गई है साथ ही 10 प्रतिशत आरक्षित सहित कुल 3355 कार्मिकों को चुनावी ड्यूटी में नियुक्त किया गया है। इसके अतरिक्त पंचायत चुनाव को सफलतापूर्वक सम्पन्न कराने के लिए कुल 96 जोनल/सेक्टर मजिस्ट्रेट बनाए गए हैं।




इस अवसर पर उप जिला निर्वाचन अधिकारी/ मुख्य विकास अधिकारी एस. एल. सेमवाल, मुख्य शिक्षा अधिकारी अमित कोटियाल, जिला सूचना विज्ञान अधिकारी योगेंद्र सैनी, परियोजना निदेशक अजय सिंह सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment