देहरादून-मुख्यमंत्री ने राज्य आपातकालीन परिचालन केंद्र पहुंचकर,उत्तरकाशी जनपद की मौजूदा स्थिति की ली जानकारी,अधिकारियों को दिए निर्देश - PiyushTimes.com | Uttarkashi News

ब्रेकिंग न्यूज़




Sunday, June 29, 2025

देहरादून-मुख्यमंत्री ने राज्य आपातकालीन परिचालन केंद्र पहुंचकर,उत्तरकाशी जनपद की मौजूदा स्थिति की ली जानकारी,अधिकारियों को दिए निर्देश

देहरादून-मुख्यमंत्री ने राज्य आपातकालीन परिचालन केंद्र पहुंचकर,उत्तरकाशी जनपद की मौजूदा स्थिति की ली जानकारी,अधिकारियों को दिए निर्देश 




देहरादून।। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी आज राज्य आपातकालीन परिचालन केंद्र देहरादून पहुंचे और  प्रदेश के विभिन्न जनपदों में हो रही भारी बारिश की स्थिति की जानकारी ली। सीएम धामी ने विशेष रूप से उत्तरकाशी जनपद के बड़कोट सिलाई बैंड में बादल फटने की घटना के बाद राहत एवं बचाव कार्यों की अधिकारियों से गहनता के साथ समीक्षा की साथ ही जनपद के जिलाधिकारी से वर्तमान स्थिति को लेकर बातचीत की मुख्यमंत्री ने आदेशित किया कि किसी भी प्रकार से मार्ग में फंसे यात्रियों को कोई परेशानी और दिक्कत ना हो साथ ही बादल फटने में जो मजदूर लापता है उनके रेस्क्यू  कार्य में ओर तेजी लाई जाएं, प्रशासन एवं सरकार की पहली प्राथमिकता स्थानीय लोगों एवं यात्रियों की सुरक्षा है।







मुख्यमंत्री ने इस दौरान अगले 24 घंटे सभी जिलाधिकारियों को अलर्ट मोड पर रहने और आपदा प्रबंधन से जुड़े सभी संसाधनों को पूर्णतः तैयार रखने के निर्देश दिए। हेली एम्बुलेंस, SDRF तथा अन्य राहत एवं बचाव दलों को भी पूरी तरह मुस्तैद और तैनात रहने के लिए निर्देशित किया ताकि आपात स्थिति में त्वरित एवं प्रभावी कार्रवाई सुनिश्चित की जा सके।सीएम धामी ने  अधिकारियों को प्रभावित क्षेत्रों में श्रद्धालुओं और स्थानीय नागरिकों को भोजन, दवाइयां एवं अन्य आवश्यक सुविधाएं तत्काल उपलब्ध कराने समेत बंद सड़कों को शीघ्रता से खोलने के निर्देश दिए। हमारी सरकार लगातार स्थिति पर नज़र बनाए हुए है। प्रत्येक नागरिक की सुरक्षा हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है।

No comments:

Post a Comment