विजिलेंस टीम की एक ओर बड़ी कार्रवाई नाजिर को 15 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगेहाथ किया गिरफ्तार,निदेशक विजिलेंस ने ट्रैप टीम को 15 रुपए की नगद राशि देने की घोषणा की - PiyushTimes.com | Uttarkashi News

ब्रेकिंग न्यूज़




Tuesday, May 13, 2025

विजिलेंस टीम की एक ओर बड़ी कार्रवाई नाजिर को 15 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगेहाथ किया गिरफ्तार,निदेशक विजिलेंस ने ट्रैप टीम को 15 रुपए की नगद राशि देने की घोषणा की

विजिलेंस टीम की एक ओर बड़ी कार्रवाई नाजिर को 15 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगेहाथ किया गिरफ्तार,निदेशक विजिलेंस ने ट्रैप टीम को 15 रुपए की नगद राशि देने की घोषणा की




देहरादून।।जनपद टिहरी गढ़वाल के तहसील धनोल्टी में तैनात नाजिर वीरेन्द्र सिंह कैन्तुरा को विजिलेंस की टीम ने रिश्वत लेते हुए  रंगेहाथ गिरफ्तार किया। बताते चलें कि यह कार्रवाई एक शिकायतकर्ता द्वारा दी गई सूचना के आधार पर की गई।शिकायतकर्ता ने सतर्कता विभाग को शिकायत कि कि उसकी पत्नी ने 31 जनवरी 2025 को ग्राम छनाड़, थत्यूड़ जौनपुर (जनपद टिहरी गढ़वाल) में लगभग 1500 वर्ग मीटर भूमि खरीदी थी। दाखिल खारिज की प्रक्रिया के दौरान नाजिर वीरेन्द्र सिंह कैन्तुरा जानबूझकर गलत आपत्ति रिपोर्ट लगाकर अड़चन पैदा कर रहा था और सही रिपोर्ट लगाने तथा नाम दर्ज करने के एवज में 15 हजार रुपये की रिश्वत की मांग कर रहा था।




विजिलेंस की ट्रैप टीम ने शिकायतकर्ता की लिखित शिकायत पर  गंभीरता से लेते हुए एक सटीक  योजना बनाई और सोमवार को तहसील धनोल्टी स्थित कार्यालय में कैन्तुरा को रिश्वत की रकम स्वीकार करते हुए रंगेहाथ गिरफ्तार किया। टीम ने आरोपी के आवास एवं अन्य ठिकानों पर छापेमारी भी की। साथ ही आय से अधिक संपत्ति के संबंध में पूछताछ की जा रही है। इस सफल कार्रवाई पर सतर्कता निदेशक वी. मुरूगेसन ने ट्रैप टीम को नकद पुरस्कार देने की घोषणा की है। साथ ही सतर्कता अधिष्ठान विजिलेंस ने आम जनता से अपील की है कि यदि कोई सरकारी अधिकारी या कर्मचारी अपने पद का दुरुपयोग करते हुए रिश्वत मांगता है या आय से अधिक संपत्ति अर्जित करता है, तो उसकी सूचना टोल फ्री नंबर 1064 या व्हाट्सएप नंबर 9456592300 पर करें आपकी पहचान गोपनीय रखी जाएगी।

No comments:

Post a Comment