उत्तरकाशी-जनपद में यहां हुई भारी ओलावृष्टि,काश्तकारों की नगदी फसलों को हुआ भारी नुकसान - PiyushTimes.com | Uttarkashi News

ब्रेकिंग न्यूज़




Monday, May 12, 2025

उत्तरकाशी-जनपद में यहां हुई भारी ओलावृष्टि,काश्तकारों की नगदी फसलों को हुआ भारी नुकसान

उत्तरकाशी-जनपद में यहां हुई भारी ओलावृष्टि,काश्तकारों की नगदी फसलों को हुआ भारी नुकसान





उत्तरकाशी ।।।जनपद के नौगांव ब्लॉक के यमुना घाटी क्षेत्र में रविवार शाम को भारी ओलावृष्टि हुई।ओलावृष्टि से कास्तकारों की गेहुं,सेब,टमाटर,सहित अन्य नगदी फसलों को भारी नुकसान हुआ है। ओलावृष्टि इतनी जबरदस्त हुई कि ऐसा लग रहा था कि जैसे बर्फबारी हो रही हो क्षेत्र के काश्तकारों ने बताया कि आज तियां क्षेत्र में भारी ओलावृष्टि से फसलों को भारी नुकसान हुआ है जिससे मुंगराशन्ति क्षेत्र के बागवानों और  काश्तकारों को भारी नुकसान हुआ। 






वहीं क्षेत्र के काश्तकार जगमोहन राणा ने बताया कि क्षेत्र में रविवार शाम को भारी ओलावृष्टि हुई है।जिससे सेब के पेड़ की  पत्तियां और फूल गिर गए तथा सेब के पेड़ों को भारी नुकसान पहुंचा है।भारी ओलावृष्टि से गेहूं, सेब, टमाटर, खुमानी ,आडू आदि फसलों को नुकसान पहुंचा है यमुना घाटी क्षेत्र के काश्तकारों ने सरकार और प्रशासन से मांग की है कि ओलावृष्टि से हुई क्षति का सही आंकलन करके नगदी फसलों और अन्य तैयार फसलों का उचित मुआवजा सहित फसल बीमा योजना के अंतर्गत काश्तकारों को शत प्रतिशत लाभ दिया जाए।



No comments:

Post a Comment