Uttarkashi-पुलिस ने धाम से चोरी करने वाले उत्तर प्रदेश के गिरोह को किया गिरफ्तार,पुलिस को मिली बड़ी सफलता - PiyushTimes.com | Uttarkashi News

ब्रेकिंग न्यूज़




Monday, May 5, 2025

Uttarkashi-पुलिस ने धाम से चोरी करने वाले उत्तर प्रदेश के गिरोह को किया गिरफ्तार,पुलिस को मिली बड़ी सफलता

Uttarkashi-पुलिस ने धाम से चोरी करने वाले उत्तर प्रदेश के गिरोह को किया गिरफ्तार,पुलिस को मिली बड़ी सफलता





उत्तरकाशी।।जनपद  पुलिस ने गंगोत्री धाम में चोरी करने वाले उत्तर प्रदेश गोंडा के एक बड़े गिरोह को गिरफ्तार किया जिनके पास से एक लाख से अधिक की नगदी और अन्य सामान बरामद हुआ पुलिस अधीक्षक सरिता डोबाल के द्वारा बताया गया कि एक श्रद्धालु के द्वारा थाना हर्षिल में चोरी की लिखित तहरीर दी गई जिसमें श्रद्धालु ने नगदी और सामान की चोरी की शिकायत की गई पुलिस अधीक्षक का कहना है कि हमने सीसीटीवी कैमरे चेक किए और लोगों से बातचीत की जिस पर थाना हर्षिल पुलिस के द्वारा गंगोत्री में अलग-अलग पुलिस टीमों के द्वारा उत्तर प्रदेश गोंडा के 6 चोरों के गिरोह को पुलिस ने हर्षिल बेरियर से गिरफ्तार किया बताया जा रहा है कि यह गिरोह गंगोत्री धाम में चोरी के मकसद से आया हुआ था पुलिस के द्वारा इस गिरोह से पूछताछ की जा रही है कि क्या यमुनोत्री, बद्रीनाथ, केदारनाथ में भी इस प्रकार की चोरी करने वाले गिरोह सक्रिय हैं फिलहाल पुलिस को यात्रा के प्रथम सप्ताह में ही चोरी करने वाले इस बड़े गिरोह की गिरफ्तारी से बड़ी सफलता हासिल हुई है।पुलिस अधीक्षक सरिता डोबाल ने गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम को 5 हजार रुपए देने की घोषणा की है।






पूछताछ के दौरान उक्त अंतर्राजीय गिरोह के सदस्यों द्वारा बताया गया कि हम सभी लोग आपस मे रिश्तेदार हैं, हम लोग चारधाम यात्रा मे आते हैं तथा जिन धामों मे श्रद्धालुओं द्वारा घाटों मे स्नान करने के लिये अपने कपडे उतारकर रखते है।पहले हम श्रद्धालुओ के सामान की रैकी करते हैं फिर हम लोग लुंगी/ चादर फैलाकर उसकी सहायता से श्रद्धालुओं के कपडे, पर्स, बैग आदि की उठाई गिरी / चोरी की घटनाओं को अंजाम देते हैं उसके बाद श्रद्धालुओं के कपडे, पर्स से पैसों को निकालकर अपने पास रख लेते हैं, बाकि सामान फेंक देते हैं। गंगोत्री मे हमने  चोरी कर अपना काम कर दिया था।अब हम सभी गाडी बुक करवाकर दूसरी जगह पर चोरी करने के लिये रातों-रात भागने की फिराक मे थे तभी हर्षिल बैरियर पर पुलिस द्वारा हमें पकड लिया गया।मामले में पुलिस द्वारा टप्पेबाजों के आपराधिक इतिहास को टटोला जा रहा है, अग्रिम विधिक कार्यवाही जारी है।आज अभियुक्तों को मा0 न्यायालय के समक्ष पेश किया जायेगा।

गिरफ्तार अभियुक्त

1- दिनेश कुमार पुत्र स्व0 गंगा प्रसाद निवासी ग्राम दलिपपुरु मनकापुर जिला गौंडा उत्तर-प्रदेश, हाल परमट थाना ग्वालटौली कानपुर उम्र- 36 वर्ष।

2- रविन्द्र कुमार पुत्र रामप्रीत निवासी ग्राम कोल्वा थाना मोतीगडी,गौंडा उत्तर-प्रदेश उम्र- 45 वर्ष।

3- दयाराम पुत्र स्व0 बैकाऊ प्रसाद निवासी ग्राम जुडई पूरवा थाना मनकापुर, गौंडा उत्तर-प्रदेश उम्र- 50 वर्ष।

4- अनिल कुमार पुत्र स्व0 रामलखन निवासी बल्लीपुर हटवा थाना मनकापुर,गौंडा उत्तर-प्रदेश उम्र- 35 वर्ष।

5- श्यामू पुत्र प्यारे लाल निवासी बेनीपुर, थाना मनकापुर गौंडा उत्तर-प्रदेश उम्र- 32 वर्ष ।

6- आज्ञाराम पुत्र स्व0 बैकारु प्रसाद निवासी ग्राम जुडईपूरवा थाना मनकापुर, गौंडा उत्तर-प्रदेश उम्र- 52 वर्ष।


गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम 

1- थानाध्यक्ष हर्षिल  दीपक रावत

2- अ0उ0नि0 सुनील तोमर

3- हे0कानि0 विपिन भाटी

4- हे0कानि0 अरविन्द कुमार

5- हे0कानि0 नरेन्द्र उपाध्याय

6- कानि0 सुरेन्द्र रावत

7- कानि0 कुलदीप तोमर

No comments:

Post a Comment