उत्तरकाशी-जनपद में बारिश और ओलावृष्टि ने बढ़ाई मुश्किलें पुलिस के लगाए बैरियर पानी के बहाव में बहते नजर आए - PiyushTimes.com | Uttarkashi News

ब्रेकिंग न्यूज़




Sunday, May 4, 2025

उत्तरकाशी-जनपद में बारिश और ओलावृष्टि ने बढ़ाई मुश्किलें पुलिस के लगाए बैरियर पानी के बहाव में बहते नजर आए

उत्तरकाशी-जनपद में बारिश और ओलावृष्टि ने बढ़ाई मुश्किलें पुलिस के लगाए बैरियर पानी के बहाव में बहते नजर आए 




 

उत्तरकाशी ।।।जनपद के बडकोट तहसील के अंतर्गत दोपहर बाद आज अचानक मौसम ने ली करवट तेज गर्जना आंधी तूफान के साथ भारी बारिश और ओलावृष्टि के चलते जगह जगह राष्ट्रीय राजमार्ग पर पानी का तेज बहाव देखने को मिला । बड़कोट दुबाटा स्थित यात्रा केंद्र सहित बड़कोट तहसील मुख्यालय वाले हाईवे से आएं बर्षाती गधेरे में अचानक पानी बढ़ा गया जिससे अफ़रा-तफ़री मच गई साथ ही हाईवे पर लगे बैरियर के बहने की तस्वीर भी दिखने लगी हालांकि कुछ समय बाद स्थिति सामान्य हो गई इधर जनपद में हुई ओलावृष्टि से भी फसलों को भारी नुक़सान हुआ है।




No comments:

Post a Comment