उत्तरकाशी-पुलिस ने करीब 11 ग्राम स्मैक के साथ एक युवक को किया गिरफ्तार,एसपी ने गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम को 5 हजार रुपए का दिया पुरस्कार
![]() |
-:एसपी द्वारा पुलिस टीम को दिया गया 5 हजार का पुरस्कार
उत्तरकाशी।।ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन को सफल बनाने के लिए पुलिस अधीक्षक सरिता डोबाल के निर्देशन में पुलिस द्वारा चलाये जा रहे नशा मुक्त अभियान के अंतर्गत प्रभारी निरीक्षक धरासू दिनेश कुमार के नेतृत्व में थाना धरासू पुलिस की टीम द्वारा नशे के खिलाफ कार्रवाई करते हुये एक युवक संजय भट्ट को स्मैक की तस्करी करते हुए गिरफ्तार किया।धरासू पुलिस टीम द्वारा चिन्यालीसौड पीपलमंडी ऑलवेदर तिराहा से एक युवक को 11.20 ग्राम अवैध स्मैक के साथ गिरफ्तार किया गया।युवक पुलिस की चारधाम यात्रा में व्यस्थता का फायदा उठाना चाह रहा था।वह स्मैक को देहरादून से खरीदकर उत्तरकाशी में बेचने की फिराक मे था।
![]() |
गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर युवक के विरुद्ध थाना धरासू पर 8/21 NDPS Act के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया है, अभियुक्त के आपराधिक इतिहास को खंगाला जा रहा है।पकड़ी गई स्मैक कीमत करीब 3.5 लाख रु0 बताई जा रही है। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में उ0नि0 तस्लीम आरिफ,कानि0 राकेश,कानि0 अनिल तोमर,कानि0 मनवीर पुलिस अधीक्षक द्वारा गिरफ्तारी व बरामदगी करने वाली पुलिस टीम की सराहना करते हुये उत्साहवर्धन हेतु टीम को 5000 रु0/ के पारितोषिक से सम्मानित किया गया।
No comments:
Post a Comment