उत्तरकाशी-हेलीकॉप्टर क्रैश गहरी खाई के कारण काफी देर तक चला रेस्क्यू पुलिस अधीक्षक ने घटनास्थल पर पहुंचाकर रेस्क्यू कार्य पर बनाए रखी नजर,राज्य सरकार ने घटना की जांच के दिए आदेश
 |
|
उत्तरकाशी।।जनपद में कल सुबह करीब 8.40 बजे गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर गंगनानी नागराजा मंदिर के पास एक हेलीकॉप्टर क्रैश हो गया। जिसमे पायलट सहित 07 लोग सवार थे जिनमे से 5 महिलाएं तथा 2 पुरुष शामिल थे। दुर्घटना में 6 लोगों की मौत हो गई तथा 1 व्यक्ति गंभीर रूप घायल हुआ। पुलिस, एसडीआरएफ, एनडीआरएफ, पैरामिलेट्री, फायर, राजस्व, मेडिकल व अन्य आपदा राहत दलों के द्वारा तुरन्त मौके पर पहुंचकर रेस्क्यू शुरू किया गया और गंभीर रूप से घायल व्यक्ति को एयर एम्बुलेंस के माध्यम से हायर सेन्टर भेजा गया। रेस्क्यू टीम द्वारा कड़ी मशक्कत के बाद घटना मृतक 6 लोगों के शवों को गहरी खाई से रेस्क्यू कर पोस्टमार्टम के लिए हायर सेंटर भेजा दिया गया।वहीं बड़ी बात कि जनपद मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया था।फिर भी हेलीकॉप्टर यात्रियों लेकर यमुनोत्री और गंगोत्री ले जा रहा था। बताया जा रहा है कि जब हेलीकॉप्टर क्रैश से पूर्व पायलट ने यात्रियों को बचाने की बहुत कोशिश की थी लेकिन फिर भी पायलट यात्रियों को नहीं बचा पाया और हेलीकॉप्टर गंगनानी के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गया और इस घटना में 6 यात्रियों की दर्दनाक मौत हो गई।

 |
|
जिलाधिकारी डॉ मेहरबान सिंह बिष्ट ने कंट्रोल रूम से पूरी घटना पर नजर बनाए रखी साथ ही जिलाधिकारी ने कहा की घटना के कैसी हुई इसका पता लगाया जा रहा है कि हेलीकॉप्टर क्रैश कैसे हो गया साथ ही राज्य सरकार ने भी दुर्घटना के जांच की आदेश दिए है वहीं घटना की सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक सरिता डोबाल और अपर जिलाधिकारी पीएल शाह मौके पर पहुंचे और रेस्क्यू कार्य समाप्त होने तक घटनास्थल पर ही मौजूद रहे
वहीं घायल व्यक्ति की पहचान एम. भास्कर पुत्र एम. नारायणअप्पा निवासी आन्ध्र प्रदेश (51 वर्ष) तथा मृतकों की पहचान विजयालक्ष्मी रेड्डी चीरा पत्नी चीरा सुब्बा रेड्डी निवासी मुंबई महाराष्ट्र (57 वर्ष),रुचि अग्रवाल पत्नी हीरानंदानी मुम्बई महाराष्ट्र (56 वर्ष), रोविन सिंह पुत्र राम करण सिंह निवासी फतेहगंज गुजरात (पायलट) (60 वर्ष), राधा अग्रवाल पत्नी रामचन्द्र अग्रवाल निवासी आलमगिरी गंज, बरेली उत्तरप्रदेश (79 वर्ष), वेदावथी पत्नी एम0 भाष्कर निवासी अनन्तपुर, आन्ध्रप्रदेश (48 वर्ष), कला चन्द्रकांता सोनी पुत्री चन्द्रकान्त सोनी निवासी मुम्बई महाराष्ट्र (61 वर्ष) के रूप में की गई है।
No comments:
Post a Comment