उत्तरकाशी-मौसम विभाग ने जनपद के ऊंचाई वाले क्षेत्र में भारी से भारी बर्फबारी होने की जताई संभावना जनपद में आज एलो अलर्ट जारी, जिलाधिकारी ने संबंधित विभागों को अलर्ट मोड पर रहने के दिए निर्देश
उत्तरकाशी।। उत्तराखंड मौसम विभाग ने 27 और 28 फरवरी को जनपद में बारिश तथा ऊॅचाई वाले स्थान (3200 या 3500 मी0 व इससे अधिक ऊॅचाई वाले क्षेत्रों) में बर्फवारी होने की सम्भावना व्यक्त की है।जिसको लेकर जिलाधिकारी एवं जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के अध्यक्ष डॉ. मेहरबान सिंह बिष्ट के निर्देश पर जिला आपातकालीन परिचालन केंद्र के द्वारा विशेष सर्तकता एवं सावधानी बरतते हुये खोज-बचाव कार्य एवं सड़क/पैदल मार्गों से सम्बन्धित उत्तरदायी समस्त विभागों/कार्मिकों, विद्युत विभाग, जलापूर्ति विभाग तथा वन विभाग, पुलिस के कार्मिक सर्तक रहते हुये संसाधनों की तैनाती कर आवश्यक सेवा बाधित होने पर तत्काल सुचारू करवाने का अलर्ट निर्गत किया गया है उक्त अवधि में जनपद अन्तर्गत आये यात्रियों/पर्यटकों/ट्रेकरों को सुरक्षित स्थानो पर ठहरने हेतु सूचित करने की भी हिदायत जारी की गई है।
|  | 
उत्तराखंड मौसम विभाग के निदेशक विक्रम सिंह का कहना है कि राज्य में पश्चिमी विक्षोभ काफी सक्रिय और स्ट्रांग होने के कारण आज 27, 28 फरवरी को उत्तराखंड में अच्छी खासी बारिश होने की संभावना है तथा उत्तरकाशी जनपद के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में भारी बर्फबारी हो सकती है जिससे सड़क मार्ग भी बंद हो सकते हैं वही आज उत्तरकाशी जनपद में एलो अलर्ट जारी किया है और 28 तारीख को ऑरेंज अलर्ट किया गया है।
 


 
 
 
 
 
 
 
 
 
 Posts
Posts
 
 
No comments:
Post a Comment