HomehomeindiauttarakhanduttarkashiUttarkashi-भीषण अग्निकांड डेढ़ घंटे बाद पहुंची फायर सर्विस की गाड़ी बड़ी लापरवाही,आपदा से जुड़े अधिकारियों ने नहीं उठाये फोन कड़ी मशक्कत के बाद पाया आग पर काबू
Uttarkashi-भीषण अग्निकांड डेढ़ घंटे बाद पहुंची फायर सर्विस की गाड़ी बड़ी लापरवाही,आपदा से जुड़े अधिकारियों ने नहीं उठाये फोन कड़ी मशक्कत के बाद पाया आग पर काबू
Uttarkashi-भीषण अग्निकांड डेढ़ घंटे बाद पहुंची फायर सर्विस की गाड़ी बड़ी लापरवाही ,आपदा से जुड़े अधिकारियों ने नहीं उठाये फोन कड़ी मशक्कत के बाद पाया आग पर काबू
उत्तरकाशी।। जनपद के नगर पालिका बड़कोट में लक्ष्मी नारायण मंदिर के पास 7 मकान व 5 दुकानों में देर रात भीषण आग लग गई।जिससे घर और दुकानों में रखा सारा सामान जलकर खाक हो गया।हालांकि इस आगजनी की घटना में कोई जनहानि नही हुई। लेकिन आग लगने पर नगरपालिका बड़कोट कस्बे में रातभर अफरा तफरी का माहौल बना रहा। समय पर फायर सर्विस की गाड़ी नही पहुँची तो स्थानीय लोगो ने घरों से पानी लाकर आग बुझाने का प्रयास किया।
बताया जा रहा है कि एक के बाद एक 4 गैस सिलेंडर फ़टने से दहशत का माहौल बना रहा। आगजनी की सूचना देने के ढेड़ घण्टे बाद फायर सर्विस पहुँची। नौगाँव व पुरोला से फायर सर्विस के वाहन आने के बाद आग पर काबू पाया जा सका। लेकिन बड़कोट में मौजूद फायर सर्विस का वाहन ठंड से खराब पड़ा है। फायर सर्विस के लेट लतीफी से स्थानीय लोगों में भारी आक्रोश है। बिडम्बना देखिए कि भीषण आगजनी की घटना होने के बाद स्थानीय लोगों ने रातभर आपदा से जुड़े अधिकारियों को फोन करते रहे लेकिन अधिकारियों ने फोन नहीं उठाया,घटना के तुरंत बाद पुलिस,होमगार्ड व आईआरबी के जवान मौके पर पहुँचे। और आगजनी की घटना में पांच लोगों को बाहर निकाल कर उनकी जान को बचाया गया फिलहाल अग्निकांड की घटना में पीड़ित परिवारों ने कहीं अन्य शरण ले रखी है।
No comments:
Post a Comment