उत्तरकाशी-पुलिस ने अभियुक्त की निशानदेही पर किये चोरी के आभूषण बरामद, अभियुक्त को किया गिरफ्तार - PiyushTimes.com | Uttarkashi News

ब्रेकिंग न्यूज़

Thursday, November 14, 2024

उत्तरकाशी-पुलिस ने अभियुक्त की निशानदेही पर किये चोरी के आभूषण बरामद, अभियुक्त को किया गिरफ्तार

उत्तरकाशी-पुलिस ने अभियुक्त की निशानदेही पर  किये चोरी के आभूषण बरामद, अभियुक्त को किया गिरफ्तार 



उत्तरकाशी।।जनपद के ग्राम जुगियाडा निवासी एक महिला द्वारा 19 अक्टूबर को थाना धरासू पर आकर केशव सेमवाल नाम के युवक द्वारा उनके घर का ताला तोडकर घर के अन्दर से कुछ आभूषण एवं 2500/ रु नगद चोरी करने के सम्बन्ध में एक लिखित तहरीर दी गयी थी। जिस पर पुलिस द्वारा युवक के विरुद्ध थाना धरासू पर BNS की सुसंगत धारा के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया। पुलिस अधीक्षक द्वारा चोरी के उक्त मामले में अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु पुलिस अधिकारियों को जरूरी दिशा–निर्देश दिए गए। पुलिस उपधीक्षक के निकट पर्यवेक्षण तथा प्रभारी निरीक्षक धरासू के नेतृत्व में धरासू पुलिस टीम द्वारा  सम्बन्धित अभियुक्त केशव सेमवाल को गिरफ्तार कर मा0 न्यायालय के समक्ष पेश करने के उपरान्त जेल भेजा गया था। उक्त मामले मे चोरी किए गए माल की बरामदगी हेतु  न्यायालय से अभियुक्त केशव का 3 दिवस पुलिस कस्टडी रिमांड लिया गया। अभियुक्त की निशानदेही पर कल 13 नवंबर को पुलिस द्वारा चोरी किये गये पीली धातु के 02 मंगल सूत्र, 01 जोड़ी  झुमकी बरामद की गई है।  पूछताछ पर अभियुक्त द्वारा बताया गया कि वह चरस, स्मैक पीने का आदी है, उसने पहले बड़कोट, पुरोला और विकास नगर में भी चोरियां की थी तथा चरस के मामले में भी एक बार जेल गया था। 

नाम पता अभियुक्त-

केशव सेमवाल पुत्र अरुण कुमार निवासी ग्राम उपराडी बड़कोट उत्तरकाशी, उम्र 27 वर्ष।

अभियुक्त का आपराधिक इतिहास-

1– FIR NO 09/18 धारा 457, 380, 411 आईपीसी थाना बड़कोट,उत्तरकाशी।

2– FIR NO 02/19 धारा 454, 380, 411 आईपीसी थाना पुरोला,उत्तरकाशी।

3– FIR NO 69/23 धारा 454, 380, 411 आईपीसी थाना विकासनगर,देहरादून।

4– FIR NO 74/21 धारा 8/20 NDPS एक्ट थाना बड़कोट,उत्तरकाशी।

5– FIR NO 46/24 धारा 305 A, 331(3), 317(2) B N S  थाना धरासू, उत्तरकाशी।

पुलिस टीम-

1– व0उ0नि0  अनूप सिंह नयाल- थाना धरासू

2–उ0नि0 प्रमोद कुमार –चौकी प्रभारी गेंवला 

3– अ0उ0नि0  नवीन  बिजल्वाण 

4– हे0का0 प्रदीप सिंह 

5– हे0का0सुरेश

6– हे0का0 मुरारी सिंह

7– का0 विनोद गैरोला

8– होमगार्ड सुभाष भंडारी

No comments:

Post a Comment