उत्तरकाशी-स्कूटी और छोटे वाहन की आपस में भिड़ंत, घटना पर स्कूटी सवार की मौत,जबकि एक घायल - PiyushTimes.com | Uttarkashi News

ब्रेकिंग न्यूज़

Monday, November 25, 2024

उत्तरकाशी-स्कूटी और छोटे वाहन की आपस में भिड़ंत, घटना पर स्कूटी सवार की मौत,जबकि एक घायल

उत्तरकाशी-स्कूटी और छोटे वाहन की आपस में भिड़ंत, घटना पर स्कूटी सवार की मौत,जबकि एक घायल



उत्तरकाशी।।तहसील डुण्डा के अंतर्गत धनारी मोटर मार्ग उदालका बैंड के पास  स्कूटी वाहन  एवं एक अज्ञात छोटे  वाहन ने स्कूटी को टक्कर मार दी जिसके कारण  स्कूटी पर दो सवार व्यक्ति में से एक की मृत्यु घटना स्थल हो गई जबकि एक महिला  घायल हो गई।पुलिस टीम एवं 108 एम्बुलेंस सेवा घटनास्थल मौजूद।


मृतक का नाम-दुर्गा प्रसाद भट्ट पुत्र श्री दत्तात्रेय प्रसाद भट्ट ग्राम भटवाड़ी धनारी उम्र 67 वर्ष


घायल का नाम-माला देवी w/o दुर्गा प्रसाद भट्ट ग्राम भटवाड़ी धनारी उम्र 63 वर्ष



No comments:

Post a Comment