उत्तरकाशी-नदी में बही 15 वर्षीय बालिका एसडीआरएफ और राजस्व की टीम खोजबीन में जुटी
उत्तरकाशी।।।जनपद के तहसील मोरी के अंतर्गत ग्राम जखोल से खेलकूद के लिए राजकीय इंटर कॉलेज मोरी में 15 वर्षीय बालिका कुमारी निशा पुत्री सोबन लाल आई हुई थी।बताया जा रहा है कि आज प्रातः10:30 बजे बालिका टौंस नदी किनारे पानी पीने गई कि आचनक बालिका का पैर फिसल गया और बालिका टौंस नदी में बह गई। जैसे ही घटना की सूचना पुलिस को मिली तो मौके पर पुलिस, एसडीआरएफ और राजस्व की टीम पहुंची और नदी में बही बालिका की खोजबीन के लिए रेस्क्यू कार्य किया गया।बताया जा रहा है कि बालिका का अभी तक कोई सुराग नहीं मिल पाया है। अभी भी टौंस नदी मे बालिका की तलाश रेस्क्यू टीम के द्वारा जारी है।
No comments:
Post a Comment